| BSNL and PayTM Partnership |
बीएसएनएल सिम कार्ड होल्डर कर सकेंगे इस्तेमाल

बीएसएनएल ने गुरुवार को पेटीएम के साथ मिलकर इस वाई-फाई ऑनबोर्ड सर्विस की घोषणा की। इस सर्विस की मदद से अब बीएसएनएल सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर पेटीएम ऐप के जरिए बीएसएनएल वाई-फाई को बिलकुल आसानी से ऐक्सेस कर सकेंगे। सर्विस लॉन्च के मौके पर बीएसएनएल ने कहा कि वह पेटीएम ऐप यूजर्स को आसान इंटरफेस के साथ सेवा देता है और इसकी कस्टमर सर्विस टीम भी काफी ज्यादा डेडिकेटेड है। और यही वजह ही की हम पेटीएम के साथ इस सर्विस को शुरु करने जा रहे है अब इस नई सर्विस कैटिगरी से पेटीएम ऐप यूजर्स को यूनीक और स्मूद एक्सपीरियंस भी देने के साथ ही पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट्स का ऐक्सेस देगा। इसको भी पढ़ें ! दुनिया की सबसे फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आ रहा Realme X2 Pro: Report
सिक्यॉरिटी का रखा गया है ध्यान

लॉन्च इवेंट में बीएसएनएल के सीएमडी पी.के पुरवार ने कहा, 'इंटरनेट यूजर्स पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट होने में हिचकिचाते हैं क्योंकि यह पारंपरिक तरीके से काम करता है और छोटे वाई-फाई ट्रांजैक्शन के लिए इस पर बैंक डीटेल शेयर करना भी सेफ नहीं माना जाता। इस समस्या को ठीक करने के बाद पेटीएम वाई-फाई कनेक्ट सर्विस को बीएसएनएल के साथ पार्टनरशिप में यह शुरू किया गया है जहां यूजर बीएसएनएल वाई-फाई नेटवर्क लोकेशन इनेबल कर कुछ क्लिक के जरिए ऐकसेस कर सकेंगे।' इसको भी पढ़ें ! Apple iPhone 15 महीने पानी में रहने के बाद भी कर रहा है काम
वाई-फाई जोन में पहुंचते ही मिलेगा नोटिफिकेशन
रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए पॉप्युलर पेटीएम ऐप अब वाई-फाई हॉटस्पॉट या वाई-फाई पैक्स के लिए भी पेमेंट का सरल तरीका उपलब्ध कराएगा। इस सर्विस के शुरू होने से अब जब भी पेटीएस यूजर किसी वाई-फाई जोन में पहुंचेंगे तो ऐप उनसे नोटिफिकेशन के जरिए पूछेगा कि क्या वे वाई-फाई से कनेक्ट होना चाहते हैं? SSID एंटर करने के बाद कोई भी यूजर का ऑथेंटिकेशन पूरा करने के पश्चात ही वे अपनी जरूरत के हिसाब से वाई-फाई पैक को चुन पाएंगे। इसके लिए पेमेंट पेटीएम ऐप के जरिए ही की जाएगी। इतना ही नहीं, यह फीचर डैशबोर्ड में डेटा कंजंप्शन और वैलिडिटी की भी जानकारी देगा। इसको भी पढ़ें ! Realme ला रही अपना सबसे महंगा फोन, स्नैपड्रैगन 855+ से होगा लैस
Comments
Post a Comment