Samsung Galaxy J6 की कीमत में कटौती जाने नयी कीमत

पवन ओझा टेक : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नये स्मार्टफोन Samsung Galaxy J6 की कीमत में कटौती की है . यह डिवाइस पहले 3 GB और 32GB वाले स्टोरेज की कीमत 13,990 हुआ करता था जिसका कीमत अभी 12,490 रुपये है .

जबकि इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15,990 थी अब इसकी कीमत 13,990 रुपये है . आपको बता दें इसके कीमत की कटौती का वजह त्योहार सीजन बताया जा रहा है टा की इसकी बिक्री में वृद्धि हो जाए .
फ़ोन में 5 6 इंच का एचडी+डिस्प्ले दिया गया है जबकि इस फ़ोन में 13MP कैमरा सेंसर दिया गया है जो की एफ/1.9 अपर्चर के साथ आता है वही इसमें सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है फ़ोन को 3000 mAh की बैटरी से पॉवर मिलता है .

Comments