दुनिया की सबसे फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आ रहा Realme X2 Pro: Report

Realme X2 Pro Confirmed with Snapdragon 855+
पवन ओझा टेक: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Realme अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस को लाने की तैयारी कर रही है. इस फ़ोन का नाम Realme X2 Pro होगा. इसकी जानकारी Realme यूरोप ने दिया जिसके साथ ही उसने फ़ोन के कई फीचर की जानकारी को भी टीज़र के जरिये सामने लाया है. जानकारी के मुताबिक यह कयासा लगा रहा है की इस फ़ोन को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. अभी तक फ़ोन के जो भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी हुयी है उससे यह तो साफ़ पता चलता है की यह फ़ोन किफायती नहीं बल्कि एक प्रीमियम फ़ोन होगा. इसको भी पढ़ें ! Apple iPhone 15 महीने पानी में रहने के बाद भी कर रहा है काम

Realme X2 Pro आयेगा 65W चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ-

Related image
Realme X2 Pro confirmed with 64MP camera setup with 20X Hybrid Zoom
स्नैपड्रैगन 855+ के साथ और 90Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ इस फ़ोन को लॉन्च किया जा सकता है. जैसा की हमने बताया की यह फ़ोन 65W के फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आयेगा. वही हमने आपको पहले भी बताया था की Oppo अपने नए Oppo Reno Ace को भी लॉन्च करने वाली है जो 65W Super VOOC 2.0 फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आयेगा इस फोन को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा. 65W चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,000mAh की बैटरी को केवल 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है. यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी Realme X2 Pro के साथ आयेगा. इसको भी पढ़ें ! Realme ला रही अपना सबसे महंगा फोन, स्नैपड्रैगन 855+ से होगा लैस

स्मार्टफोन में होगा पॉवरफुल प्रोसेसर-

Image result for Realme X2 Pro
World's 2nd Smartphone after OnePlus 7 Series comes with 90Hz Refresh rate display
Realme X2 Pro स्मार्टफोन Snapdragon 855+ प्रोसेसर से लैस होगा. फ़िलहाल यह चिपसेट अब तक का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर है. 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला यह डिस्प्ले आपको स्मूथ एक्सपीरियंस देगा. इस स्मार्टफोन में यूजर को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस भी दिया जायेगा. उम्मीद की जा रही है इस फ़ोन को कंपनी OnePlus के 7 सीरीज के खिलाफ लॉन्च करेगी. Realme X2 Pro में आपको 64MP Quad कैमरा का सपोर्ट दिया जायेगा जबकि इसमें आपको 20X हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट भी दिया जायेगा. 64MP का कैमरा 115 डिग्री वाइड एंगल सेंसर होगा जो की मैक्रो फोटो भी शूट कर पायेगा.

Comments