Realme ला रही अपना सबसे महंगा फोन, स्नैपड्रैगन 855+ से होगा लैस

पवन ओझा टेक: भारतीय बाज़ार में बजट सेगमेंट में अपनी नयी जगह बनाने वाली रियलमी अब अपने स्मार्टफोन को फ्लैगशिप की ओर लेकर जाना चाहती है. कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर्स शु की चेस ने अपने ऑफिसियल माइक्रोब्लॉग्गिंग साईट वीबो पर इस बात की जानकारी दी की कंपनी अब अपने फ्लैगशिप डिवाइस की ओर कदम बढाने का फैसला कर रही है. इसी के साथ यह भी हिंट दिया की आने वाला स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855+ के साथ लॉन्च किया जायेगा. चेस ने फ़ोन का नाम या उससे जुडी कोई और जानकारी साझा नहीं किया लेकिन लेकिन कोड नाम उसका सुपरवोरियर रखा है. इसको भी पढ़ें ! Vodafone के इस प्लान ने मचा दिया खलबली, 48 दिनों की वैध्यता और फुल टॉकटाइम...

कंपनी का सबसे महंगा फोन


स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह फोन कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन साबित हो सकता है. चेस के पोस्ट में यह कंफर्म नहीं किया गया है कि यह फोन सिर्फ चीन में लॉन्च किया जाएगा, यानी इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. ऐसी उम्मीदें लगायी जा रही है की इस फ़ोन को जल्द ही चीन के बाज़ार में लॉन्च किया जायेगा. इसको भी पढ़ें ! यहाँ सभी फ़ोन मिलेंगे पानी के भाव में, हो जाए लूटने को तैयार

प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर


अभी तक बजट फोन्स बनाने वाली कंपनी के तौर पर रियलमी शाओमी और ऑनर को काफी जोरदार टक्कर देती आई है लेकिन फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने के बाद यह कंपनी वनप्लस और आसुस को भी टक्कर देने की योजना बना रही है ऐसा कहा जा रहा है की जिन्होंने हाल ही में भारत वनप्लस 7T और रॉग फोन 2 लॉन्च किया है. आगे चलकर दोनों कंपनियां अपने इस प्रतिद्वंदी को मात देने में क्या करते है ये तो वक़्त ही बतायेगा.

Comments