पवन ओझा टेक ने अपने एक लेख में बताया कि चीनी टेक कंपनी वीवो अपने हिट स्मार्टफोन वी 11 प्रो के उन्नत संस्करण पर काम कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि फोन अगले महीने बाजार में दस्तक देगा। आज हमें इस फोन से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है, जिससे पता चला है कि इस आगामी स्मार्टफोन में एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और इस फोन का नाम V15 Pro होगा।
![vivo v15 pro will support 32mp pop up selfie camera launch in february in hindi](https://img.hi.91mobiles.com/uploads/2019/01/Vivo-V15-Pro-696x464.jpg) |
Photo : Google Images |
हमने वीवो वी 15 प्रो के बारे में सुना है कि वीवो इंडिया फरवरी में अपनी वी सीरीज़ को आगे बढ़ाते हुए भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Vivo V15 Pro में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। वी 15 प्रो में अदृश्य फ्रंट कैमरा भी वीवो नेक्स के रूप में दिया जाएगा। यह कैमरा सेटअप फोन के डिस्प्ले पर दिखाई नहीं देता है लेकिन फोन की बॉडी के अंदर होता है जो बाहर से दिखाई नहीं देता है। सेल्फी की कमांड देने के बाद ही यह कैमरा फोन की बॉडी से बाहर आता है और फोटो क्लिक करता है।
वीवो वी 15 प्रो पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए वी 11 प्रो का नया संस्करण है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी V15 प्रो के साथ अपना V15 स्मार्टफोन लाएगी। वी 15 में पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा या नहीं, इस पर अभी भी शर्मिंदगी है। लीक से मिली जानकारी के अनुसार, Vivo V15 Pro को फरवरी के आखिरी हफ्ते में देश में लॉन्च किया जाएगा। वीवो इस फोन को एक फ्लैगशिप डिवाइस के रूप में लॉन्च करेगा और इसकी कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होगी।
![vivo-to-launch-successor-of-v11-pro-pop-up-selfie-camera-phone-in-february-under-rs-30000-in-hindi](https://img.hi.91mobiles.com/uploads/2018/07/Vivo-Nex-Selfie-1.jpg) |
Photos : Google Images |
32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ V15 प्रो के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं, V15 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। यह भी उम्मीद है कि यह वीबो फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आपके हाथों को बता दें कि वीवो इंडिया से वर्तमान पॉप-अप सेल्फी कैमरा वीवो नेक्स का उत्पादन पहले ही बंद कर दिया गया है। ऐसे में वीवो वी 15 प्रो विवो नेक्स की जगह लेगा।
Comments
Post a Comment