OnePlus 7T के बाद अब OnePlus ला रहा है 7T Pro, जाने क्या होगा ख़ास?

Image: OnePlus 7T
पवन ओझा टेक: चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus साल के पहली छमाही में अपना फ्लैगशिप डिवाइस को लॉन्च कर देती है और साल के दुसरे छमाही में अपने "T" सीरीज को लॉन्च करती है. जैसा की आप सब जानते है की OnePlus ने अपने दो फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 7 और 7 Pro को लॉन्च कर दिया है. वही OnePlus ने अपने T सीरीज के केवल एक ही स्मार्टफोन OnePlus 7T को ही लॉन्च किया है लेकिन अभी तक 7T सीरीज के 7T Pro की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसको भी पढ़ें ! दुनिया की सबसे फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आ रहा Realme X2 Pro: Report

Image: OnePlus 7 Pro
OnePlus अपने OnePlus 7T सीरीज की लॉन्च इवेंट 10 अक्टूबर को करने जा रही है इससे यह उम्मीद की जा रही है की इसी दिन कंपनी अपना OnePlus 7T Pro को लॉन्च कर सकती है. बेशक कंपनी ने इस विषय में कोई भी जानकारी देने से चुप्पी साध रखी हो लेकिन HDFC Bank के ग्राहकों को एक बैंकिंग ऑफर पेज से इस बात की जानकारी सामने आया की OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन इसी महीने भारत के कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है. ऑफर पेज पर लिखा है HDFC Banking कस्टमर को नए डिवाइस पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसको भी पढ़ें ! Apple iPhone 15 महीने पानी में रहने के बाद भी कर रहा है काम

Image: OnePlus 7T
वेबसाइट पर लिखा हुआ है की OnePlus 7T की भारत में सेल तीन प्लेटफार्म पर शुरू हो सकती है. जो OnePlus की शौपिंग वेबसाइट, ऑफलाइन OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर और ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स (क्रोमा, रिलायंस डिजिटल) है. खास बात है की ऑनलाइन शौपिंग साईट अमेज़न पर नए OnePlus 7T की सेल इसके करीब पांच दिन बाद यानी 15 अक्टूबर को शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. इस डिवाइस से जुड़े कुछ डिटेल्स और फोटो पहले भी सामने आये थे और पहले माना जा रहा था की इस डिवाइस को OnePlus TV के साथ लॉन्च किया जायगा. इसको भी पढ़ें ! Realme ला रही अपना सबसे महंगा फोन, स्नैपड्रैगन 855+ से होगा लैस

OnePlus 7T Pro में क्या होगा खास-

Image: OnePlus 7 Pro
हाल ही में सामने आई एक फोटो में सामने आया है की OnePlus 7 Pro के मुकाबले OnePlus 7T Pro के रियर कैमरा पैनल पर Quad Camera Setup के साथ एक टाइम ऑफ़ फ्लाइट (ToF) सेंसर भी दिया जायेगा. अगर यह सच है तो OnePlus 7T Pro रियर Quad कैमरा सेटअप के साथ आने वाला कंपनी का पहला डिवाइस होगा. इसमें भी OnePlus 7T की तरह लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर मिल सकता है. इसके अलावा OnePlus में 90Hz रिफ्रेश रेटिंग के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा मैकनिजम देखने को मिल सकता है. इसको भी पढ़ें ! Vodafone के इस प्लान ने मचा दिया खलबली, 48 दिनों की वैध्यता और फुल टॉकटाइम

Comments