Vodafone के इस प्लान ने मचा दिया खलबली, 48 दिनों की वैध्यता और फुल टॉकटाइम

पवन ओझा टेक: वोडाफ़ोन ने अपना एक नया प्लान जारी किया है वोडाफ़ोन का यह प्लान 45 रुपये का प्लान है जिसको आल राउंडर प्लान कहा जा रहा है. यह प्लान कंपनी के 35, 65, 95, 145 और 245 रुपये वाले प्लान की लिस्ट में सामिल हुआ. वोडाफ़ोन अपने ग्राहकों को अपने साथ बनाये रखने के लिए अपने कुछ प्लान्स में कुछ बदलाव कर रहा है. इसके अलावा यह भी बता दें की ज्यादा स्कीम या ऑफर ना होने के वजह से वोडाफ़ोन के ग्राहकों की संख्या में कमी आई है.

कुछ सर्कल के लिए है उपलब्ध-

वोडाफ़ोन का यह प्लान अभी कुछ ही शहरों में उपलब्ध है ऐसी उम्मीदें लगायी जा रही है की 45 रुपये वाले ऑल राउंडर प्लान अभी कुछ उन चुनिंदा शहरों में लागू है जहा आईडिया के साथ कंपनी का रेडिओं नेटवर्क इंटीग्रेशन पूरा हो गया है. अहम् बात यह है की वोडाफ़ोन ने जहा 45 रुपये वाला वापस से पेश किया है वही आईडिया का भी 45 रुपये में एक्टिव पैक के रुपये में प्लान मौजूद है. आईडिया ने अपने इस ऑफर को बिहार-झारखंड, असम, कर्णाटक, मुंबई और केरल जैसे कई सर्कलों में पेश किया है.

इसको भी पढ़ें ! Amazon Great Indian Sale: ₹30,000 से भी कम कीमत में मिल रहा आईफोन XR

इस प्लान में मिलेगीं ये बेनिफिट-

वोडाफ़ोन ने इस प्लान को 45 रुपये में फुल टॉकटाइम वाला प्लान के तौर पर लॉन्च किया है . इसका मतलब है की यदि आप 45 रुपये का रिचार्ज करते है तो आपको पुरे 45 रुपये का टॉकटाइम दिया जा जायेगा. जबकि इसके साथ आपको 100MB 2/3/4G डाटा दिया जा रहा है. voice कॉल के लिए आपको प्रति पैसे/सेकंड की दर से लिया जायेगा. साथ ही इस voice कटर का इस्तेमाल आप अपने रोमिंग में भी कर सकते है. प्लान की वैध्यता आपको पुरे 48 दिनों के लिए मिल जाती है जो एक बहुत अछि बात है

Comments