![Image result for amazon great indian sale 2019 mobile offers](https://i.gadgets360cdn.com/large/sale-1_1569410250372.jpg)
पवन ओझा टेक: त्योहारों के इस सीजन में आप में से बहुत से लोग अपने लिए एक नए फ़ोन की तलाश कर रहे होंगे ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे की कैसे आप कोई भी फ़ोन को सस्ते में खरीद सकते है. क्या आप जानते है की त्योहारों के सीजन में सभी e-Commerce साईट अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए नए ऑफर लॉन्च करती है. यह वजह है की Amazon से लेकर फ्लिप्कार्ट और अन्य ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट फेस्टिवल सीजन सेल का आयोजन करते है. यही मौका है जो आपको बेहतर लाभ दे सकते है.
Amazon Great Indian Festival 2019-
![Image result for amazon great indian sale 2019 mobile offers](https://i.ytimg.com/vi/xrG5PEWY1DI/maxresdefault.jpg)
ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 29 सितंबर से शुरू होने जा रही है और इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स, अक्सेससरीज और बाकी कैटिगरी के सभी प्रकार के प्रॉडक्ट्स पर यूजर्स को कई शानदार ऑफर मिलेंगे. पांच दिन तक चलने वाली इस सेल के दौरान आपको एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले बायर्स को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा कई डिस्काउंट और ऑफर्स भी सेल के दौरान दिए जा रहे हैं. सेल में OnePlus 7 और Samsung Galaxy M30 पर बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है.
![Image result for amazon great indian sale 2019 mobile offers](https://c.ndtvimg.com/2019-09/bvli53bg_amazongreatindianfestival2019salejpg_625x300_24_September_19.jpg)
वनप्लस पर डिस्काउंट मिलने का वजह है की 26 सितंबर को नया OnePlus 7T लॉन्च करने वाला है, यही वजह है की OnePlus अपने पुराने स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे सकता है. वही बात करें फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 7 की तो इस फ़ोनको इस साल मई में लॉन्च किया गया था और इस डिवाइस में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा के अलावा स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर गिया गया है. 6.4 इंच के AMOLED डिस्प्ले वाले इस डिवाइसेज की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान इसे डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. सैमसंग गैलेक्सी M30 मिडरेंज स्मार्टफोन है और इसे 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.
Samsung Galaxy M30 पर छूट
Samsung Galaxy M30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इनफिनिटी-यू नॉच डिस्प्ले के अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस सीजन सेल के दौरान OnePlus 7 Pro, Apple iPhone XR और Samsung Galaxy Note 9 पर भी भारी छुट ऑफर किया जा रहा है. OnePlus 7 Pro पिछले OnePlus 7 का हाई-एंड वेरियंट है और इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. अमेज़न ने कई स्मार्टफोन के कीमत को रिवेअल भी कर दिया है. वही सेल में Galaxy M10s को 8,999 रुपये, Galaxy M10 को 7,999 रुपये, Realme U1 को 7,999 रुपये Nokia 6.1 को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
iPhone XR पर भी डिस्काउंट
ऐपल iPhone XR को पिछले साल अनाउंस किया गया था और यह पिछले साल के आईफोन मॉडल्स iPhone XS और iPhone XS Max का अफॉर्डेबल वेरियंट है. नई iPhone 11 सीरीज लॉन्च के बाद iPhone XR पर भी कंपनी ने भारी डिस्काउंट देने की योजना बनायी है क्योंकि नए iPhone 11 की सेल 27 सितंबर से शुरू हो रही है. वहीं, शाओमी का Redmi 7 स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में बायर्स खरीद सकेंगे और इसपर भी कंपनी डिस्काउंट दे रही है. Redmi 7 को भारत में 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. जबकि इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के अलावा 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Flipkart Big Billion Days-
![Image result for amazon great indian sale 2019 mobile offers](https://js.inkhabar.com/wp-content/uploads/2019/09/Flipkart-Big-Billion-Days-Sale-2019-Mobile-Offers-644x362.jpg)
फ्लिप्कार्ट पर भी बिग बिलियन डेज का सेल 29 सितंबर से शुरू हो रही है. यह सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी. इसमें स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. Flipkart ने स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली छूट के डीटेल भी अभी से शेयर करने शुरू कर दिए हैं. रेडमी से लेकर वीवो, असुस, गूगल और रियलमी समेत ज्यादातर ब्रैंड्स के स्मार्टफोन पर कंपनी ने भारी डिस्काउंट उपलब्ध करा रहा है. यहां हम आपको फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से आप अपने बजट के हिसाब सेल में बेस्ट फोन खरीद सकते हैं.
बजट सेगमेंट (कीमत 10,000 रुपये से कम)
![Image result for big billion day flipkart 2019](https://storiesflistgv2.blob.core.windows.net/stories/2019/09/Flipkart-BigBillionDays2019-banner.jpg)
बजट में स्मार्टफोन लेना है, तो रियलमी और शाओमी बेस्ट डिस्काउंट ऑफर करने वाले हैं. एंट्री लेवल डिवाइसेज को डिस्काउंट तो मिलेगा ही, आसुस, ऑनर और मोटोरोला जैसे ब्रैंड्स भी अपने फोन पर ऑफर्स दे सकते हैं. फ़ोन के नाम निम्न है जिनमे आपको डिस्काउंट दिया जा सकता है-
- Realme C2 सेल में रियलमी सी2 का 2 जीबी+32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी ओरिजनल कीमत 6,999 रुपये है।
- Redmi 7A सबसे अफॉर्डेबल फोन्स में शामिल रेडमी 7ए का 2 जीबी रैम वेरियंट सेल के दौरान 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- Redmi Note 7S सेल के दौरान रेडमी नोट 7एस के 3 जीबी+ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये और 4 जीबी+ 64 जीबी मॉडल को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
- Realme 5 रियलमी 5 का 3 जीबी+ 32 जीबी वेरियंट 8,999 और 4 GB+ 64 जीबी वेरियंट सेल के दौरान 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- Asus Zenfone Max M2 आसुस के इस स्मार्टफोन की कीमत 3 जीबी+ 32 जीबी मॉडल के लिए 6,999 रुपये सेल के दौरान बायर्स के लिए रखी गई है।
मिडरेंज सेगमेंट (कीमत 10,000 से 20,000 रुपये के बीच)
- Realme 3 Pro फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज में बायर्स रियलमी 3 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
- Redmi Note 7 Pro सेल के दौरान रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
- Vivo Z1 Pro वीवो जेड1 प्रो का 4 जीबी रैम मॉडल 12,990 रुपये में सेल के दौरान मिलेगा। इसका 6 जीबी मॉडल भी बायर्स खरीद पाएंगे।
- Realme 5 Pro रियलमी 5 प्रो को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ सेल में 12,999 रुपये में बायर्स खरीद पाएंगे। इसके 6 जीबी और 8 जीबी रैम मॉडल्स पर भी डिस्काउंट मिल सकता है।
- Poco F1 शाओमी का पोको एफ1 पहली बार अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। आप इसके 6 जीबी+ 64 जीबी मॉडल को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन का 6 जीबी+ 128 जीबी मॉडल 15,999 रुपये और 8 जीबी+ 256 जीबी मॉडल 18,999 रुपये में मिलेगा।
- Realme X फ्लिपकार्ट की सेल में रियलमी एक्स के 4 जीबी रैम मॉडल को बायर्स 15,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
फ्लैगशिप सेगमेंट (कीमत 20,000 से ऊपर)
- Redmi K20 Pro रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम मॉडल को बिग बिलियन डेज के दौरान 24,999 रुपये में बायर्स खरीद सकते हैं। फोन के 8 जीबी रैम वेरियंट पर भी डिस्काउंट मिलेगा।
- Asus 6Z आसुस के फ्लैगशिप डिवाइस का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 27,999 रुपये में सेल के दौरान मिलेगा। बाकी वेरियंट्स पर बी छूट दी जा रही है।
- Oppo Reno 10x Zoom ओप्पो के इस बेहतरीन स्मार्टफोन को बायर्स सेल के दौरान 32,990 रुपये में खरीद पाएंगे।
- Google Pixel 3a गूगल पिक्सल 3ए पर पहली बार 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसे सेल में 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, पिक्सल 3 भी 42,999 रुपये में बायर्स को मिलेगा।
Comments
Post a Comment