Big Billion Day Sale: ₹3 हजार से कम में खरीदें ये स्मार्टफोन

29 Sep - 4 Oct 2019
पवन ओझा टेक: देश की e-Commerce वेबसाइट फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल 29 सितंबर से शुरू हो चुकी है, सेल के दौरान महंगे प्रॉडक्ट्स को सस्ते दामों और बेस्ट ऑफर में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में फ्लिपकार्ट पर हाई-एंड स्मार्टफोन्स के साथ ही सस्ते स्मार्टफोन्स भी बेस्ट ऑफर में आप को दिया जायेगा. यहां आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में आज हम बता रहे हैं जिन्हें आप इस सेल में 2,999 रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं. सेल में फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने पर डिस्काउंट, कैशबैक और नोडकॉस्ट ईएमआई जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं.

माइक्रोमैक्स स्पार्क गो

Micromax Spark Go
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में आपको माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन को 4,999 रुपये की बजाय 2,999 रुपये में खरीद सकते है. सेल में आप इस फोन को कई आकर्षक ईएमआई प्लान्स के साथ भी ले सकते हैं.

I Kall K200

iKall K200
सेल में यह फोन 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. आम दिनों में इस फोन की कीमत 4,999 रुपये रहती है, फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 1 साल की सर्विस वॉरंटी मिलेगी.

कार्बन A9 स्मार्ट प्लस

Karboon A9
5 मेगापिक्स के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आने वाले इस फोम को बिग बिलियन डे सेल में 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह ही आम दिनों में इस फोन की कीमत 5,690 रुपये रहती है.

iVooMi i2 Lite


iVoomi i2 Lite
7,999 रुपये की प्राइस टैग के साथ आने वाला यह फोन सेल में 4,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है. छूट के बाद इसकी कीमत 2,999 रुपये हो गई है. फोन में 4000mAh बैटरी और क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है.

Comments