लेटेस्ट खबरों और टेक से जुड़ी जानकारी पाने के लिए ऊपर दिए Follow [+] के बटन को जरुर दबाये . धन्यवाद !
Third party image reference
पवन ओझा टेक : दुनिया भर में एक नयी टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन बहुत जल्द हम सभी के बिच के लॉन्च हो जायेगा जिसको हम सभी फोल्ड करके अपने पॉकेट में आराम से रख सकते है . जी हाँ फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की रेस में अब चीन की फोन निर्माता कंपनी हुआवई भी शामिल हो गयी है। कंपनी ने अगले महीने बार्सिलोना में होने वाले एमडब्लूसी इवेंट में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इस इवेंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
यह डिवाइ 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। खबरों के मुताबिक यह कहा जा सकता है की कंपनी इस दौरान एक से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। वहीं, लेट्सगोडिजिटल ने हुआवई के फोल्डेबल फोन का 3डी रेंडर जारी किया है, जिससे स्मार्टफोन के लुक की जानकारी मिल रही है।
Third party image reference
यह ध्यान देने योग्य है कि रेंडर शुद्ध रूप से पेटेंट पर आधारित होते हैं और आने वाले फोन में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इनमें से कुछ पेटेंट वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन से मिले हैं और रेंडर सिर्फ उस जानकारी को ही दर्शाते हैं। हुआवई बाहरी डिस्प्ले पर भी अभी काम कर ही रही है। इसके अलावा यह 3डी तस्वीरें से फोन के डिजाइन को भी दिखाती हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में हुआवई के कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रीचर्ड यू ने एक रिपोर्ट में कहा, “हम फरवरी में बार्सिलोना में दुनिया का पहला फोल्डेबल स्क्रीन के साथ 5G स्मार्टफोन को पेश करेंगे .” उम्मीद ऐसी भी की जा रही है कि इस फोन में किरीन 980 चिपसेट भी दिया जाएगा। यह कंपनी का पहला 5G मॉडम वाला स्मार्टफोन होगा।
गौर करने वाली बात यह भी है कि हुआवई के अलावा सैमसंग और शाओमी भी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। लेकिन अब देखना होगा की ये दोनों कंपनी कब अपने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करती है जबकि इसके अलावा ओपो और एलजी के फोल्डेबल फोन की भी जानकारी सामने आ चुकी है। इन जानकारियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस साल लगभग सभी कंपनियां अपने फोल्डेबल डिवाइस को पेश कर देंगी।
Third party image reference
दक्षिण कोरियाई की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग 20 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में एक ईवेंट आयोजित कर रही है। खबर है कि इस ईवेंट के मंच से सैमसंग अपने गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10 लाइट और गैलेक्सी एस10 प्लस के साथ ही सैमसंग का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी टेक जगत पर दस्तक देगा। सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. अब देखना मजेदार होगा की कौन सबसे पहले अपने इस फ़ोन को लॉन्च करता है . फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए मार्केट में काफी ज्यादा कम्पटीशन मौजूद है .
Comments
Post a Comment