64MP, 108MP नहीं बल्कि अब 192MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा अगला स्मार्टफोन, जाने सबकुछ...

टेक वर्ल्ड: अब स्मार्टफ़ोन की स्मार्ट होने की वजह इसमे मिलने वाला मल्टीमीडिया फ़ीचर्स है और इसमे ज्यदा महत्वपूर्ण भूमिका कैमरा बन गया है. फोन का कैमरा जैसे की स्मार्टफ़ोन कैमरा और आज वह DSLR को पूरी तरह से टक्कर देने में सक्षम है और तो इसमे बहुत ही शानदार फ़ीचर्स भी प्रोवाइड करने लगी है और साथ में स्मार्टफ़ोन मेकर्स के बिच भी फ़ीचर्स और हार्डवेयर से जुडी होड़ देखने को मिल रही है. स्मार्टफ़ोन कैमरा को जयादा से ज्यादा दमदार दिखने के लिए कंपनिया मेगापिक्सल को आगे बढ़े के पैमाने में इसका यूज़ कर रही है.

Image Source: Google Image
यही वजह है की अब स्मार्टफोन इंडस्ट्री में 'पिक्सल वॉर' की शुरुवात हो चुकी है और आइये हम इसकी वजह को अच्छी तरह से समझने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करते है. ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल वाली स्मार्टफ़ोन की कैमरा लाकर कंपनिया साबित करना चाह रही है की इनके डिवाइस का कैमरा अन्य के मुकाबले में बेहतरीन है और भले ही यह सभी यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित करने का कम करता हो मगर सचाई तो इसके अलग ही है और तो और कम मेगापिक्सल वाली कैमरा से भी हम अच्छी तस्वीरे खीच सकते है. हाँ ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा का पिक्चर क्वालिटी के मामले में निराश कर सकता है फिर इतना ही नहीं बल्कि ज्यादा मेगापिक्सल के साथ ही ज्यादा लेंस वाला कैमरा अब नयी ट्रेड में है और फिर एक से लेकर पांच सेंसर वाला पेंटा कैमरा सेटअप अब इस स्मार्टफ़ोन का एक भाग बना दिया गया है

ज्यादा मेगापिक्सल का मतलब क्या?


Image Source: Google Image
स्मार्टफोन की रियर पैनेल में पांच सेंसर हो या तो फिर एक उसका आउटपुट कैसा होना चाहिए और उसके सेंसर का क्वालिटी और इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेर भी तय करती है. यूज़र्स आशंका में रहते है और ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा तो अच्छी तस्वीर आती है बल्कि ऐसा नहीं और कई इमेज छोटे-छोटे पिक्सल्स की मदद से भी बनी रहती है. एक मेगापिक्सल में 10 लाख ऐसे पिक्सल जुड़े रहते है और फिर ज्यादा मेगापिक्सल कैमरा से बड़ी से बड़ी तस्वीर हम क्लीक कर सकते है. फिर आप कोई भी पोस्टर या प्रिंट करा सकते है और स्टैण्डर्ड क्वालिटी की फोटो आप कम मेगापिक्सल कैमरा से भी मिल सकता है.

रेस में सबसे आगे कौन?


Image Source: Google Image
साउथ कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी और चाइनीज ब्रैंड शाओमी अभी तक में मेगापिक्सल वार में आगे चल रहा है . और दोनों कंपनिया SONY IXM सीरिज की सेंसर उपयोग करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की अभी तक मोबाइल फ़ोन इंडस्ट्री में 108 मेगापिक्सल कैमरा वाली स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया जा चूका है. सैमसंग और शाओमी के अलावा अब नोकिया भी जल्द ही 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन लॉन्च करने वाला है. और यही वजह है की अब बाकी बैंड्स भी इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहते है सैमसंग और शाओमी एक साथ 150 मेगापिक्सल कैमरा पर काम कर रही है जो की इसी साल लॉन्च कर सकती है.

कहा तक जाएगी पिक्साल लिमिट?


Image Source: Google Image
ज़्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स क्वालकॉम के प्रोसेसर के साथ आ रहे है और Qualcomm का यह कहना है की इस कंपनी के कुछ प्रोसेसर 200 मेगापिक्सल तक स्मार्टफ़ोन कैमरा सपोर्ट कर सकता है. ऐसे में फ़िलहाल कुछ भी चौकाने वाली नही है. जबकि अगले महीने ही एक कंपनी 192 मेगापिक्सल कैमरा फोन लान्च कर रही है. इस फोन में मिडरेंज का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर इस्तेमाल में लाया जा सकता है. हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाया है की कौन सी कंपनी 192 मेगापिक्सेल के साथ आपना स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. लेकिन यहाँ ग्राहकों की समझदारी भी बड़ी भूमिका निभाएगी क्यों की यह एक शुरुवात है और अब मेगापिक्सेल वॉर बहुत लम्बा चलने वाला है.
News Source: Navbharattimes

Comments