Redmi 8 का कैमरा और वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच टीज, 9 अक्टूबर को होगा लॉन्च


देश का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी अपने बजट रेंज के एक स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है. यह स्मार्टफोन Sony कैमरा सेंसर के साथ आएगा और इसके साथ एज डिटेक्शन और स्किन टोन मैपिंग जैसे एडवांस फीचर के साथ इसको लॉन्च किया जा सकता है. शाओमी के ओर होने वाले 9 तारिख के इवेंट में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन की जानकारी Mi[dot]com और माइक्रोब्लॉग्गिंग साईट पर शेयर किया गया है. यह जानकारी भी शाओमी इंडिया के डायरेक्टर मनु जैन के द्वारा शेयर करने के बाद सामने आई है. एक टीज़र से यह भी जानकारी आई थी की इस डिवाइस में 4,000mAh से ज्यादा की बैटरी दी जा सकती है.

नए Redmi 8 में रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, यह भी इस सप्ताह शेयर की गई, एक टीजर वाले इमेज से कन्फर्म हो चुका है. हालांकि, शाओमी ने Mi.com की माइक्रोसाइट पर हाइलाइट किया है कि स्मार्टफोन में एक प्राइमरी Sony कैमरा सेंसर यूजर्स को मिलेगा. स्मार्टफोन के कैमरा को लेकर कंपनी का यह भी दावा है कि इंडस्ट्री में पहली बार यह एज डिटेक्शन और स्किन टोन मैपिंग जैसे अडवांस कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा.

शाओमी ने इस स्मार्टफोन को 'सबसे ज्यादा अपडेट बैटरी सेटअप' के साथ उतारने का भी दावा किया है. इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल का डिस्प्ले पैनल भी देखने को मिलेगा. डिजाइन की बात करें तो बैक पैनल पर यह ऑरा मिरर डिजाइन के साथ आ सकता है, जिसपर ग्रेडिएंट फिनिश भी दिया जाएगा. शाओमी की ओर से यह भी दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन स्प्लैश रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आएगा यानी कि पानी की हल्की छींटों से डिवाइस को नुकसान नहीं होगा.

Comments