OnePlus 7T Pro का इंडिया लॉन्च ऐमजॉन पर टीज, 10 अक्टूबर को उठेगा पर्दा

Image result for oneplus 7t Pro launch event india
OnePlus 7 Pro
पवन ओझा टेक: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है. अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर इसका एक टीज पेज भी देखा गया है जिससे यह कन्फर्म होगया की इस OnePlus अपने 7 सीरीज के T लेबल का Pro वर्शन लॉन्च करने वाली है.
कंपनी ने ट्वीट करके अपने यूजर को कहा की 'आपको क्या लगा हमारा इवेंट ख़त्म? अभी तो हमने शुरुवात किया है. 10 अक्टूबर को कुछ स्पेशल होगा जिसके लिए आप सब तैयार रहिये. OnePlus अपने OnePlus 7T को लॉन्च करने के लिए स्प्लिट लॉन्च टेक्निक अपना रहा है. जैसा की आप सभी जानते है की पिछले महीने 26 सितम्बर को OnePlus ने अपने पहले OnePlus TV को लॉन्च किया जिसके साथ ही OnePlus 7T को भी लॉन्च किया गया था. यही टेक जगत के एक्सपर्ट्स भी मान रहे थे की कंपनी अपने इस फ़ोन का Pro वर्शन आने वाले दिनों में लॉन्च कर सकता है.
Related image
OnePlus 7 Pro
अगस्त में हुआ लॉन्च इवेंट के दौरान कामनी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसमे OnePlus 7 और 7 Pro शामिल था. वही ग्राहकों ने OnePlus 7 प्रो को 7 से बेहतर माना. कंपनी ने स्प्लिट लॉन्च टेक्निक अपनाने के पीछे का कारण भी यह हो सकता है की OnePlus 7 की तरह इस 7टी प्रो के साथ न हो. HDFC बैंक के बैंकिंग पेज के जरिये यह जानकारी सामने आया की इस फ़ोन की बिक्री 15 अक्टूबर से होगी.

OnePlus 7T Pro के स्पेसिफिकेशन-

Image result for oneplus 7t pro
OnePlus 7T
OnePlus 7T Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर के मामले में OnePlus 7 Pro से मिलते जुलते हो सकते है. इसके साथ ही यह कंपनी अपने McLaren Edition को भी लॉन्च कर सकती है जैसा कंपनी ने पिछले 6T के साथ हुआ था. मार्केट में कम्पटीशन को देख कर कहा जा सकता है की दोनों ही फ़ोन में Snapdragon 855+ चिपसेट दिया जा सकता है. इसके अलावा भी फ़ोन में 12GB का रैम और 256GB स्टोरेज भी दी जा सकती है. कंपनी का यह डिवाइस 6.67 इंच के FHD+ SuperAMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.

Comments