आज हर किसी के पास अपना खुद का स्मार्टफोन है और जिनके पास नहीं है वो अपने लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है. आज हम आपको बतायेंगे कुछ ऐसे ही 5 स्मार्टफोन्स के नाम जिसका स्पेसिफिकेशन किसी भी फ्लैगशिप डिवाइस को टक्कर दे सकता है. इन स्मार्टफोन्स में आपको जबर्दस्त बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर, ज्यादा रैम और स्टोरेज सहित कमाल की कैमरा क्वालिटी मिलेगी. इन स्मार्टफोन्स की कीमत 30,000 रुपये तक है-
Redmi K20 Pro
- खरीदने के लिए क्लिक करें !
![Xiaomi Redmi K20 Pro](https://fdn2.gsmarena.com/vv/pics/xiaomi/xiaomi-redmi-k20pro-1.jpg) |
Image Credit: GSMArena |
शाओमी का यह अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन और 30,000 रुपये के बजट में आपके लिए एक सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. इस फ़ोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 4,000mAh की बड़ी बैटरी वो भी 27W के फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है. इस फ़ोन में कंपनी ने 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज विकल्प दिए है. फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. इस फ़ोन को सबसे तेज़ बनाने के लिए इसमें कंपनी ने Qualcomm का Snapdragon 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जबकि 6.39 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो AMOLED डिस्प्ले पैनल है.
![Samsung Galaxy A70](https://fdn2.gsmarena.com/vv/pics/samsung/samsung-galaxy-a70-1.jpg) |
Image Credit: GSMArena |
सैमसंग का यह स्मार्टफोन भी बेहतर परफॉरमेंस का एक मिक्सचर कॉम्बिनेशन देता है. इस फ़ोन की सबसे खास बात है इसमें दिया गया सुपर स्टेडी विडियो मोड. फ़ोन में इनफिनिटी यू डिजाईन वाला 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ इस फ़ोन में आपको 32+8+5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि 32MP का सेल्फी कैमरा भी आपको इसमें मिलता है. 4500mAh की बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन 25W फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है. फ़ोन में Qualcomm के Snapdragon 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन की कीमत 27,500 रुपये है.
Asus 6Z- खरीदने के लिए क्लिक करें !
![Asus Zenfone 6 ZS630KL](https://fdn2.gsmarena.com/vv/pics/asus/asus-zenfone-6-zs630kl-1.jpg) |
Image Credit: GSMArena |
ताइवान की मोबाइल बनाने वाली कंपनी Asus ने भी अपने ग्राहकों को कम कीमत में बेहतर फ्लैगशिप देने की कोशिश हमेशा से की है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने मोटराइजड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है. जिसमे आपको 48MP+13MP का रियर और फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फ़ोन में कंपनी ने Snapdragon 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, वही इसमें आपको 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज विकल्प भी दिया जाता है. फ़ोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. फ़ोन की कीमत 29,999 रुपये है जिसको आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते है.
Vivo V17 Pro
- खरीदने के लिए क्लिक करें !
![vivo V17 Pro](https://fdn2.gsmarena.com/vv/pics/vivo/vivo-v17-pro-vivo-1909-pd1931f-1.jpg) |
Image Credit: GSMArena |
विवो दुनिया का एक मात्र ऐसा कंपनी है जिसने अपने हर फ़ोन के साथ कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट किया है और इसके नतीजे काफी चौकाने वाले होते है जैसा की दुनिया का पहला फुल व्यू डिस्प्ले वाला फ़ोन हो या इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन हो, सभी टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाते हुए Vivo ने V15 Pro को लॉन्च किया था अब V17 Pro भी हाल ही में लॉन्च किया गया है जो दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है. इस फ़ोन के फ्रंट में 32+8MP का ड्यूल पॉप-अप कैमरा दिया गया है जिसमे 32MP का वाइड एंगल सेंसर है जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है. फ़ोन में कंपनी ने Snapdragon 675 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और 8GB/128GB स्टोरेज के साथ आता है. फ़ोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इस फोन की शुरुवाती कीमत 29,990 रुपये से शुरू होती है.
Realme XT- खरीदने के लिए क्लिक करें !
![Realme XT](https://fdn.gsmarena.com/imgroot/reviews/19/realme-xt/gal/-1024w2/gsmarena_001.jpg) |
Image Credit: GSMArena |
यह स्मार्टफोन वैसे तो 20,000 रुपये के कीमत में भी आपके लिए जबर्दस्त है क्यूँ की इसकी कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है मेरा इस फ़ोन को इस लिस्ट में लेने का मकसद सिर्फ इसका 64MP का Quad Camera Setup. आपको बता दें की यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो 64MP के कैमरा के साथ आता है इस फ़ोन में आपको Snapdragon 712 चिपसेट का मिलेगा. फ़ोन में 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज वेरिएंट मिलती है . फ़ोन में एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन 20W के Super VOOC 3.0 को सपोर्ट करता है. फ़ोन में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो की एक SuperAMOLED डिस्प्ले पैनल है.
Comments
Post a Comment