
ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great India Festival Sale) हाल ही में खत्म हुई है। अब ऐमजॉन इंडिया ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेलेब्रेशन स्पेशल सेल अपने ग्राहकों के लिए ला रहा है। यह सेल 13 अक्टूबर से शुरू होगी और 17 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में प्राइम मेंबर्स को सेल का एक्सेस दोपहर 12 बजे से ही मिल जाएगा। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा, फैशन और कई प्रॉडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स मिलेंगे।
Smartphones
पर ऑफर

स्मार्टफोन्स के सेल की बात करें तो इस सेल में आपको 40% डिस्काउंट के साथ फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, एक्सचेंज ऑफर्स और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे कई शानदार ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा ऐपल, शाओमी, वनप्लस, सैमसंग और वीवो और ऑनर जैसे सभी बड़े ब्रैंड्स पर अच्छी डील्स ऑफर की जाएंगी। सेल में ऐमजॉन स्पेशल स्मार्टफोन जैसे वनप्लस 7T, सैमसंग M30s और वीवो U10 जैसे फोन पर खास ऑफर्स मिलेंगे।
Appliances
और Smart TV
पर डील्स

अप्लायंस और टीवी पर 60 प्रतिशत तक की बड़ी डिस्काउंट और नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जायेंगे। सेल में सैमसंग, वनप्लस TV, वर्लफूल, एलजी जैसे ब्रैंड पर बढ़िया डील्स मिलेंगी।
Consumer Electronics

HP, Canon, boAT, Lenovo जैसे 200 टॉप ब्रैंड्स पर भी आपको अच्छी डील्स मिलेंगी। इसके अलावा लैपटॉप्स, हेडफोन, स्पीकर, कैमरा, फिटनेस ट्रेकर जैसे प्रॉडक्ट्स पर अब तक का सस्बे बड़ा डिस्काउंट मिलेगा।
Fashion products
पर मिलेंगी ये डील्स

फैशन प्रॉडक्ट्स पर 90 प्रतिशत तक डिस्काउंट भी ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा 1000 रुपये तक एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिलेगा। मैक्स फैशन पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। केशियो और फास्टट्रैक जैसे ब्रैंड्स पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।
Comments
Post a Comment