OnePlus 7 के बाद अब सामने आया OnePlus 8 का लुक, सामने आये कुछ डिटेल्स

Image result for OnePlus 8 OnLeaks
पवन ओझा टेक: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने पिछले सप्ताह ही अपना नया OnePlus 7T स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है और सामने आया है कि इसका ‘प्रो’ वेरियंट भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। साल की शुरुआत में कंपनी ने OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे और अब इसके अगले डिवाइस की फोटो ऑनलाइन लीक्स में दिखी गयी है। 2020 में लॉन्च होने वाले कंपनी के OnePlus 8 स्मार्टफोन की पहली झलक Onleaks की ओर से ट्वीटर पर शेयर की गई है। कंपनी के अगले फ्लैगशिप डिवाइस की फोटो शेयर की गई है और इसमें भी वर्टिकल कैमरा सेटअप दिख रहा है।

Image result for OnePlus 8 OnLeaks

सामने आए रेंडर्स में स्मार्टफोन का ऊपरी आधा हिस्सा दिख रहा है। इसका फ्रंट और बैक पैनल फोटो में दिखाया गया है। स्मार्टफोन के डिजाइन में कई इंटरेस्टिंग बदलाव भी देखने को मिल रहे है। फोटो में दिख रहा है कि डिवाइस के फ्रंट पैनल पर टॉप बैजल भी बहुत कम कर दिए गए हैं, जैसे OnePlus 7 Pro में देखने को मिले थे। हालांकि, ये रेंडर हैं और ऐसी स्थिति में ओरिजनल प्रॉडक्ट इससे थोड़ा अलग हो सकता है। स्क्रीन के दोनों ही ओर कर्व्ड डिस्प्ले दिख रहा है। हालांकि, यह Vivo Nex 3 के ‘वॉटरफॉल’ डिस्प्ले कर्व जैसा नहीं है।

डिस्प्ले में पंच-होल सेल्फी कैमरा


डिवाइस में सबसे बड़ा बदलाव दिख रहा है कि इसमें कोई नॉच नहीं दी गई है। इससे पहले आप पॉप-अप कैमरा मकैनिज्म की उम्मीद लगाएं, जानना जरूरी है कि वनप्लस ने इसमें एक पंच-होल डिस्प्ले के साथ आ सकता है जैसा की इमेज में दिया है, जिसमें यूजर्स को सेल्फी कैमरा सेटअप मिल सकता है। स्मार्टफोन में यह पंच होल टॉप लेफ्ट साइड में दिख रहा है, जैसा इस साल लॉन्च हुए कुछ मिडरेंज स्मार्टफोन्स में भी देखने को मिल चुका है। हालांकि, OnePlus 8 में भी रियर कैमरा सेटअप इस साल लॉन्च हुए OnePlus 7 Pro जैसा ही दिख रहा है। इस हैंडसेट में रियर पैनल पर वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है।

कैमरा सेटअप में बदलाव नहीं

कैमरा सेटअप के नीचे पहले की तरह ही कंपनी का लोगो भी बना दिख रहा है। कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7T में आपको सर्कुलर कैमरा सेटअप देखने को मिला है, इसके बाद से यह भी माना जा रहा था कि कंपनी अगले डिवाइसेज में भी कैमरा सेटअप और डिजाइन यही हो सकता है कहा जा रहा है की इस डिजाईन को लेकर एक्सपेरिमेंट कर सकती है। अपग्रेड साइकल से अलग हटते हुए अगले साल लॉन्च होने वाले फोन में भी कंपनी कैप्सूल जैसा कैमरा सेटअप ही दे सकती है। फोटो में डिवाइस के दाईं ओर पावर बटन और बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर्स दिख रहे हैं। चूंकि यह नए डिवाइस का पहला लुक है, ऐसे में कंपनी आने वाले वक्त में कई बदलाव फोन के डिजाइन में कर सकती है।

Comments