Airtel, Idea-Vodafone ने Jio को मारे ₹13500 करोड़ के Miss Call, जाने कैसे?

पवन ओझा टेक: भारतीय टेलिकॉम में अपना परचम लहराने वाले जियो ने आज से यूजर्स के लिए फ्री कॉलिंग को खत्म कर दिया है। रिलायंस जियो अब यूजर्स से एक कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज लिया करेगी। कंपनी द्वारा लिया जाने वाला यह 6 पैसा इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज है जो एक कंपनी फोन डायल होने पर लगने वाले रिंग टाइम के बदले दूसरी कंपनी को देती है। आईयूसी केवल वह चार्ज है जो कॉल डायल होने पर लगता है। इसका कॉल रिसीव, मिस या डिस्कनेक्ट होने से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। हाल ही में जियो ने अपने रिंग ड्यूरेशन को 35-40 सेकंड से घटा कर 25 सेकंड कर दिया था ताकि उसे कम आईयूसी देना पड़े। इससे दूसरे नेटवर्क्स पर जियो से की जाने वाली कॉल अक्सर मिस हो जाती है और उस नेटवर्क से जियो पर कॉल बैक किया जाता था।

इस तरह से जियो नेटवर्क पर आने वाले कॉल बैक की संख्या में इजाफा हो रहा था और जियो को आईयूसी के रूप में अच्छी कमाई हो रही थी। यही वजह है कि जियो को अपना आईयूसी पैक लाना पड़ा। आइए इसके बारे में जानते है पुरे डीटेल से कि इस पैक के आने से सब्सक्राइबर्स को किन सर्विस के लिए पैसे देने होंगे और कौन सी सर्विस उनके लिए फ्री होंगी।

आईयूसी वाउचर लेना है जरूरी

सभी जियो सब्सक्राइबर्स के लिए अब आईयूसी टॉप-अप वाउचर लेना बिलकुल जरूरी सा हो गया है। यह उन्हें अपने मौजूदा प्लान के साथ अलग से लेना होगा। कंपनी ने आईयूसी पैक को आज से लागू कर दिया है। यह तब तक लागू रहेगा जब तक ट्राई इसे पूरी तरह से खत्म न करे।

10 रुपये से शुरू हैं आईयूसी पैक

कंपनी सब्सक्राइबर्स को 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये वाले 4 आईयूसी पैक ऑफर कर रही है। 10 रुपये वाले पैक में 124 मिनट, 20 रुपये में 249 मिनट, 50 रुपये में 656 मिनट और 100 रुपये वाले पैक में 1362 मिनट की कॉलिंग सुविधा दे रही है। जैसे ही आप किसी दूसरे टेलिकॉम नेटवर्क पर कॉल करेंगे वैसे ही आपके अकाउंट से ये प्रति मिनट की दर से 6 पैसे कटने शुरू हो जाएंगे।

आईयूसी पैक में मिलेगा डेटा

कंपनी ने चारों आईयूसी पैक को डेटा बेनिफिट के साथ पेश किया है। अगर आप 10 रुपये वाला आईयूसी पैक लेते हैं तो आपको 1जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 20 रुपये वाले आईयूसी पैक में 2जीबी, 50 रुपये वाले आईयूसी पैक में 5जीबी और 100 रुपये वाले आईयूसी पैक में 10जीबी फ्री डेटा मिलेगा। जियो पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स की बात करें तो कंपनी उनसे भी ऑफ-नेट आउटगोइंग कॉल्स यानी कि दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट लेगी।

क्या है फ्री

आईयूसी पैक आने के बाद भी जियो सब्सक्राइबर्स को कई सर्विस पहले की तरह ही फ्री मिलेंगी। इसमें जियो-टू-जियो कॉलिंग, जियो टू लैंडलाइन कॉलिंग और इनकमिंग कॉल्स फ्री हैं। इसके साथ ही वॉट्सऐप और फेसटाइम द्वारा की जाने वाली कॉल्स भी बिलकुल फ्री रहेगी यानी मतलब साफ है की आप किसी और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने का आपको 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना पड़ेगा।

हमेशा से मौजूद है आईयूसी

आईयूसी चार्ज टेलिकॉम ऑपरेटर को उस नेटवर्क को देना होता है जिस पर कॉल एंड होती है। कंपनियों द्वारा लिया जाने वाला आईयूसी आज का कोई नया सर्विस नहीं है और यह हमेशा से ही ग्राहकों के चार्ज किया जाता था था और टेलिकॉम सेक्टर में पहले से मौजूद है। कंपनियों को इससे अच्छी कमाई होती है। बता दें कि साल 2017 में ट्राई ने आईयूसी चार्ज को 14 पैसे प्रति मिनट से घटा कर 6 पैसे प्रति मिनट कर दिया था। ट्राई ने शुरुआत में कहा था कि आईयूसी को जनवरी 2020 तक खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन फिलहाल इसे खत्म करने के विचार को टाल दिया गया है।

जियो ने दिए 13,500 करोड़ रुपये आईयूसी

जियो ने कहा है कि उसने पिछले तीन साल में आईयूसी चार्ज के तौर पर अन्य कंपनियों को पुरे 13,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

Comments