साल 2019 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए काफी बदलाव भरा रहा है जहां एक ओर लोग पॉप-अप सेल्फी कैमरा की हर आने वाले फ़ोन से उम्मीद करते है वही अब 12GB तक की सबसे बड़ी रैम भी दी जा रही है. एक वक़्त था जब लोगो को 512MB की रैम भी काफी लगती थी तब सभी ऐप्स स्मूथ काम करते थे. आज जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढती जा रही है लोगो की डिमांड और फ़ोन के फीचर की खावाहिसें भी बढती जा रही है. आज हम बतायेंगे कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जिन्होंने 2019 में अपने फीचर के वजह से काफी ज्यादा चर्चित रहे-
 |
| Galaxy Note 10 Plus |
सैमसंग गैलेक्सी का नोट सीरीज हमेशा से ही काफी बेहतर और अच्छा होता जा रहा है. जैसे जैसे तकनीक जगत आगे बढती जा रही है वैसे ही सैमसंग ने भी इस तकनीक को अपनाया और अपने नोट सीरीज में इम्प्रूवमेंट देते गया है. फ़ोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गयी है. फ़ोन में पहली बार कंपनी ने O इनफिनिटी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. इस डिवाइस में 6.8 इंच का QHD+ (1440x3040p) डिस्प्ले दिया गया है. फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वही 4,500mAh की बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है.
 |
| OnePlus 7 Pro |
यह फ़ोन भी अपने पॉप-अप सेल्फी कैमरा, बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी, पॉवरफुल रैम और दमदार प्रोसेसर के वजह से 2019 के टॉप फ़ोन के लिस्ट में शामिल हुआ है. फ़ोन में 6.67इंच का FHD+ SuperAMOLED डिस्प्ले दिया गया ही जबकि फ़ोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फ़ोन में कंपनी ने Snapdragon 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. फ़ोन में रैम और स्टोरेज के कई विकल्प मौजूद है वही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 57,999 रुपये कंपनी ने रखा था.
 |
| Oppo Reno2 |
Oppo का यह फ़ोन दुनिया का एक मात्र ऐसा फ़ोन है जो 20x ज़ूम को सपोर्ट करता है इस फ़ोन में कंपनी ने 48MP का Quad कैमरा सेटअप दिया है जबकि 16MP का फ्रंट शार्क फिन पॉप-अप सेल्फी कैमरा इस फ़ोन को अन्य स्मार्टफोन से अलग बनाता है. फ़ोन में कंपनी ने Snapdragon 710 SoC दिया गया है जबकि 8GB की बड़ी रैम और 128GB की स्टोरेज वाले फ़ोन को कंपनी ने 32,990 रुपये में लॉन्च किया है. फ़ोन में बहुत सारे फ्लैगशिप फीचर दिया गया है.
 |
| Redmi K20 Pro |
यह फ़ोन एक सबसे सस्ता फ्लैगशिप की लिस्ट में सबसे पहले आता है क्यूंक की शाओमी ने इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 855 का प्रयोग करते हुए भी इस फ़ोन की कीमत 27,999 रुपये तक ही रखा है. इस फ़ोन में भी कंपनी ने एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है जबकि 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है. फ़ोन को पॉवर देने के लिए इसमें कंपनी ने 4,000mAh की बैटरी दी है जो 27W के फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है.
Realme XT- Buy it from here!
 |
| Realme XT |
यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जो कई सारे फ्लैगशिप को भी टक्कर दे सकता है इसमें दिया गया 64MP का Quad कैमरा अपने फोटोग्राफी के लिए चर्चा में है. आपको बता दें की इंडिया में 64MP कैमरा के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है. इस फ़ोन की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है और यही वजह है की यह बड़े बड़े स्मार्टफोन को टक्कर दे रही है. फ़ोन में कंपनी ने Snapdragon 712 AIE का प्रयोग किया है वही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगर सेंसर भी दिया गया है. फ़ोन को बेहतर स्मूथली काम करने के लिए इसमें 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गयी है.
Comments
Post a Comment