लेटेस्ट खबरों और टेक से जुड़ी जानकारी पाने के लिए ऊपर दिए Follow [+] के बटन को जरुर दबाये . धन्यवाद !
पवन ओझा टेक : भारत की सबसे तेज़ी से बढती टेलिकॉम कंपनी जियो ने अपने ग्राहकों को सबसे सस्ते इंटरनेट मुहैया कराया है . इसके वजह से कई टेलिकॉम कंपनी ख़त्म होने की कगार पर थी इसी वजह से एयरटेल ने टेलीनॉर को अपने अधिकृत कर लिया जबकि वोडाफ़ोन ने आईडिया को अपने अधीन किया था . कारण सिर्फ एक है जियो के सस्ते ऑफर और अनलिमिटेड बेनिफिट .
हाल ही सभी कंपनी ने अपने बिज़नस में हो रहे नुक्सान से उबरने के लिए अपने ग्राहकों को 35 रुपये के मिनिमम रिचार्ज पेश किया है . एयरटेल सहित सभी कंपनी ने अपने ग्राहकों के इनकमिंग कॉल को कोई रिचार्ज ना कराने से बंद कर दिया है . ऐसे में सभी ग्राहकों अपने सिम चालू रखने के लिए न्यूनतम राशी से रिचार्ज कराना अनिवार्य हो गया है जिसको न कराने पर आपका इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा . सभी ग्राहकों ने कंपनियों के इन मनमानी के वजह से जियो का दामन थामना पसंद किया है .
जैसा की आप सभी जानते है की जियो के रिचार्ज काफी सस्ते है और इसमें कोई भी वैलिडिटी रिचार्ज करना नहीं पड़ता है . जब से सभी कंपनियों ने न्यूनतम रिचार्ज का फैसला लिया है तब से लेकर सबसे ज्यादा एयरटेल के ग्राहकों ने कंपनी छोड़ी है . ऐसे में एयरटेल के ग्राहकों को इस बात से जबदस्त फायदा हुआ है . क्यूँ की जहा पहले अधिक इंटरनेट यूजर होने के वजह से नेटवर्क बहुत ज्यादा स्लो चलता था आज एयरटेल के करोडो ग्राहकों के कंपनी छोड़ने की वजह से अच्छी नेटवर्क के साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिल रही है .
एक रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आया की एयरटेल के गाँव में उपभोक्ता को 1 एमबीपीएस और शहर में 3-4एमबीपीएस की स्पीड मिल पा रही है . ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार जियो इस बार स्पीड के मामले में टॉप पर रही है जबकि एयरटेल दुसरे नंबर है . वही जियो के नेटवर्क में अधिकतर शाम 6 से रात्रि 11 बजे तक नेट स्लो होने का मामला भी सामने आया है .
क्या आप भी एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल करते है ? Like और Follow का बटन दबाकर निचे Comment जरुर करें .
Comments
Post a Comment