लेटेस्ट खबरों और टेक से जुड़ी जानकारी पाने के लिए ऊपर दिए Follow [+] के बटन को जरुर दबाये . धन्यवाद !
पवन ओझा टेक : आज तकनीक वाली इस दुनिया में स्मार्टफोन बाजार बहुत ही तेजी से बदल रहा है . दो दिन बाद ही मोबाइल का महाकुंभ कहा जाने वाला ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस’ भी शुरू होने जा रहा है . एमडब्ल्यूसी 2019 में दिग्गज़ स्मार्टफोन ब्रांड्स हिस्सा लेने वाले हैं जो अपनी नई तकनीक और ताकत का इस आयोजन में प्रदर्शन करेंगे . सैमसंग ने एमडब्ल्यूसी 2019 शुरू होने से पहले ही अपनी हुंकार इस आयोजन के लिए भर दी है और एक साथ 5 नए स्मार्टफोन को पेश कर दिया हैं . इन 5 स्मार्टफोंस में सबसे ज्यादा इंतजार किया गया जो की सैमसंग का फोल्डेबल फोन है जिसको भी कंपनी ने लॉन्च कर दिया है . अपने इस फोल्डेबल फोन के साथ सैमसंग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह साउथ कोरियन कंपनी मोबाइल जगत की किंग है .वही अपनी इसी बादशाहत को साबित करने के लिए शाओमी, ओपो, हुआवई और एलजी जैसी कंपनियां भी लग गयी है अपना फोल्डेबल फोन पेश करने जा रही . आगे हमने ऐसे ही टॉप 5 ब्रांड्स के फोल्डेबल फोंस की जानकारी दी है जो अब स्मार्टफोन की दुनिया बदलने वाले हैं .
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड
सबसे पहले हम शुरुवात करेंगे सैमसंग के ही इस फोल्डेबल फोन की जिसका नाम कंपनी ने "गैलेक्सी फोल्ड" नाम रखा है और इसको लॉन्च कर दिया है . इस फोन में 7.3-इंच की स्क्रीन दी गई है जो फोल्ड होने के बाद 4.6-इंच में तब्दील हो जाती है . गैलेक्सी फोल्ड एंडरॉयड 9 पाई आधारित फ़ोन है और इसे सैमसंग के नए वनयूआई इंटरफेस पर पेश किया गया है . वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 दिया गया है . आपको बता दें की इस फोन को 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है .
यह फोन लुक ही नहीं बल्कि फोटोग्राफी सेग्मेंट में भी अपना खास प्रदर्शन करने वाला है . फोन के रियर पैनल पर आपको 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी दिया गया है जिसके साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2एक्स आप्टिकल ज़ूम वाला तीसरा टेलीफोटो सेंसर दिया गया है . फोन के फोल्ड के अंदर भी 10-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी मौजूद है . वहीं सेल्फी के लिए यह फोन डुअल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें, 10-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एक आरजीबी सेंसर मौजूद है .
रोचक बात यह है कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की दोनों डिसप्ले के लिए दो अलग-अलग बैटरियां भी दी गई है . इन दोनों बैटरियों की पावर को मिलाकर कुल कैपेसिटी 4,380एमएएच की होती है . सैमसंग ने अपने इस फोन की कीमत 1,980 डॉलर रखी है जो 1,40,639 रुपये के करीब है .
शाओमी
भारत में सैमसंग के कड़े प्रतिद्वंदी माने वाले शाओमी ने भी अपना फोल्डेबल तकनीक वाले स्मार्टफोन को पेश करने की योजना बनाई है और इसमें भी सैमसंग की बराबरी कर ली है . शाओमी ने हालांकि इस फोल्डेबल डिवाईस के नाम और इसके लॉन्च से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ दिनों पहले ही कंपनी को-फाउंडर लिन बिन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शाओमी के फोल्डेबल फोन को टीज़ करते हुए एक वीडियो साझा किया था . इस वीडियो में फोन की फंक्शनल सुपर फ्लेक्सिबल स्क्रीन को दिखाया गया था .
इस पोस्ट में बिन ने लिखा है कि शाओमी का डबल फोल्डिंग मोबाइल फोन आ रहा है . बिन का मानना है कि यह दुनिया का पहला दोनों ओर मुड़ने वाले मोबाइल फोन होना चाहिए . उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह अभी भी एक इंजीनियरिंग मशीन है, जिसे सभी को देखने के लिए भेजा जा रहा है . वहीं, उन्होंने इस वीडियो पर अपने सुझाव देने को कहा है . उन्होंने कहा कि यदि आप इसे पसंद करते हैं, तो हम भविष्य में इसे पेश करने पर विचार करेंगे .
हुआवई
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की रेस में जब दोनों (सैमसंग और शाओमी) लगे हुए है तो हुआवई कैसे पीछे रह सकती है . कंपनी आने वाले दिनों में ही एमडब्लूसी के मंच से अपना यह डिवाईस पेश कर सकती है . हुआवई का यह फोन सिर्फ फोल्डेबल ही नहीं बल्कि 5जी सपोर्ट वाला भी होगा . हाल ही में इस फ़ोन की एक लीक के माध्यम से फोल्डेबल फोन का 3डी रेंडर सामने आया था . इन फोटोज़ में दिखाया गया था कि हुआवई का यह फोन अंदर नहीं बल्कि बाहर ही तरफ फोल्ड होगा .
बता दें कि हुआवई के कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रीचर्ड यू भी इस बारे में कह चुके हैं कि बार्सिलोना में वह दुनिया का पहला फोल्डेबल स्क्रीन के साथ 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे . उम्मीद है कि इस फोन में किरीन 980 चिपसेट दिया जा सकता है . वहीं यह फोन कंपनी का पहला 5जी मॉडम वाला स्मार्टफोन भी होगा . डिजाईन की बात करें तो सामने आई फोटो में फोन की फ्रंट डिसप्ले पर फ्लैश के साथ पंच होल वाली एक शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है .
ओपो
ओपो के फोल्डेबल फोन की पेटेंट फाईल भी इंटरनेट पर लीक हो चुकी है . जिससे टेक जगत में इस कंपनी के आने वाले फोल्डेबल फ़ोन की इंतज़ार की जा रही है . ओप्पो भी एमडब्ल्यूसी 2019 में ही अपना फोल्डेबल फोन पेश कर सकती है . ओपो का यह फोन मुड़ने वाली डिसप्ले के साथ-साथ पॉप-अप कैमरे से भी लैस होगा . ओपो के फोल्डेबल फोन स्केच ईमेज़ भी लीक के माध्यम से सामने आ चुकी है जिनसे फोन के डिजाईन का पता चला है . इस फोन में बड़ी स्क्रीन होगी जो किसी डायरी या किताब की तरह मुड़ेगी . ओपो का यह फोन एक ही जगह से मुड़ेगा तथा मुड़ने के बाद फोन का बैक तथा फ्रंट पैनल समान साईज़ के हो जाएंगे .
एलजी
दुनिया के सभी टेक कंपनी जब अपने फोल्डेबल फ़ोन को लॉन्च करने की तैयारी में है तो इस रेस में एलजी कैसे पीछे रह सकती है लिहाजा एलजी भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है . यह फोन एमडब्ल्यूसी 2019 में लॉन्च हो पाएगा यह नहीं इस बात की पुष्टि तो फ़िलहाल नहीं की गयी है . एक रिपोर्ट के मुताबिक एलजी 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन का पेटेंट करा चुकी है . लीक हुई फोटो से पता चला था कि इस फोन की फोल्डेबल स्क्रीन पर फिजिकल बटन भी मौजूद होगा, जो फिंगरप्रिंट सेंसर या पावर बटन का काम कर सकता है . फोन की दूसरी स्क्रीन पर फ्लैश लाईट के साथ कैमरा सेंसर भी देखने को मिला है . फोन के एक पैनल पर मौजूद सर्कल को वॉच बताया गया है, जिसमें फोन फोल्ड होने के बाद टाईम देखा जा सकेगा . फोन के साईड पैनल पर स्पीकर्स भी दिए गए हैं .
दूसरे फोन की बात करें तो सामने आए स्कैच के मुताबिक फोन के दोनों पैनल्स को एक ही सतह से कवर किया गया है . फोन फोल्ड होने के बाद यह सतह फ्रंट पैनल को आधा ही ढकती है और बची हुई डिसप्ले पर टाईम को शो होता है . इस फोन को ऐज़ पर बना दिखाया गया है जिसके फ्रंट पैनल पर ही स्पीकर्स दिखाए गए हैं . इस फोन में भी फ्लैश लाईट के साथ सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है . यह देखना रोचक होगा कि इस नए डिजाईन वाले इस स्मार्टफोन में एलजी स्पेसिफिकेशन्स को कितना दमदार बनाएगी .
आप हमें हमारी इस आर्टिकल के बारे में प्रतिक्रिया जरुर देवें . हम आपके बहुमूल्य सुझाव और कमेंट की प्रतीक्षा करते है . इन आने वाले स्मार्टफोन में आपको सबसे ज्यादा किस फोल्डेबल डिवाइस की प्रतीक्षा है ? Like और Follow का बटन दबाकर निचे Comment जरुर करें .
Comments
Post a Comment