लॉन्च से पहले जानें 32-एमपी सेल्फी और 48-एमपी ट्रिपल रियर कैमरे वाले वीवो वी15 प्रो की फुल स्पेसिफिकेशन
लेटेस्ट खबरों और टेक से जुड़ी जानकारी पाने के लिए ऊपर दिए Follow [+] के बटन को जरुर दबाये . धन्यवाद !
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/34bb66397462c5c2b8394a95b0157698.jpg)
पवन ओझा टेक : चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी विवो ने अपने नए स्मार्टफोन विवो वी15 प्रो को लॉन्च के लेकर खबरे सामने आई है . कंपनी के इस वीवो वी15 प्रो की फोटो के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई है . वीवो का यह फोन इसी महीने 20 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा . वहीं आज इस फ़ोन के लॉन्च से पहले वी15 प्रो से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जिसमें इस फोन के डिसप्ले साईज़ और बैटरी की जानकारी भी सामने आई है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/9f28ff3b10b7a161949af39bc453f9f5.jpg)
वीवो वी15 प्रो को लेकर हमने आपको पहले ही जानकारी दे दिया है, कि इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी फोन का कैमरा सेग्मेंट को माना गया है . आपको यह भी बता दें कि इस स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा जो फोन के बॉडी के अंदर मौजूद होगा . सेल्फी की कमांड देने पर ही यह सेंसर पॉप-अप कैमरे के रूप में बाहर आएगी . इसी तरह से फोन के बैक पैनल पर हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिला है जिसमें 48-मेगापिक्सल (12 X 4) का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा 5-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर होगा .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/dd5b96f10e1b306c563d7158a07a7ed3.png)
हमनें आपको यह भी बताया था कि वी15 प्रो में फुल व्यू डिसप्ले दी जाएगी जो सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी . इस डिसप्ले के नीचले हिस्से में आपको अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा . वहीं आज एमएसपी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि इस फोन की डिसप्ले का साईज़ भी 6.39-इंच का होगा जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन को सपोर्ट करेगी . हमें यह भी जानकारी पहले ही मिल चुकी है कि वी15 प्रो 6जीबी रैम के साथ बाजार में कदम रखेगा तथा फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी . लेटेस्ट एंडरॉयड वर्ज़न के साथ वीवो अपने इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/8b3efec3aca5b3c6c970babe1ed29e64.jpg)
वीवो वी15 प्रो को लेकर ताजा खबरे यह भी है की इस फ़ोन में 3,700एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लॉन्च किया जायेगा . वीवो आने वाली 20 फरवरी को वी15 प्रो इंडिया में पेश करने जा रही है . इन स्मार्टफोंस की कीमत 30 हजार से 35 हजार के बीच हो सकती है . हमें मिली जानकारी के अनुसार आने वाली 15 फरवरी से वी15 प्रो प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी . वहीं फोन की पहली सेल कब से होगी इस जानकारी के लिए 20 फरवरी का इंतजार किया जा रहा है .
Comments
Post a Comment