लेटेस्ट खबरों और टेक से जुडी जानकारी पाने के लिए ऊपर दिए Follow [+] के बटन को जरुर दबाये . धन्यवाद !
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/714e61ef04aa51ebad5162e6b75acdb0.png)
पवन ओझा टेक : चीन की मोबाइल निर्माता शाओमी ने हाल ही में रेडमी ब्रांड के तहत अपना नया रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था . रेडमी ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाला यह फ़ोन पहला स्मार्टफोन था . रेडमी नोट 7 कपंनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है . रेडमी नोट 7 के लॉन्च के बाद से ही खबरे यह आ रही थी कि कंपनी इस फोन का एक और वर्ज़न रेडमी नोट 7 प्रो के नाम से लॉन्च करेगी . लेकिन रेडमी नोट 7 प्रो की खबरों के बीच रेडमी सीरीज़ के एक और नए स्मार्टफोन ‘रेडमी एक्स’ की जानकारी सामने आ गई है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/7a3726347e83214bc00b5aa43ee51414.webp)
शाओमी रेडमी सीरीज़ का एक और नया स्मार्टफोन रेडमी एक्स नाम के साथ मार्केट में लॉन्च किया जायेगा . रेडमी के इस स्मार्टफोन को गिज़मोचाइना ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर देखा है . वेईबो पर एक ईमेज पोस्ट इस फ़ोन का शेयर की गई है, जिसमें रेडमी एक्स के लॉन्च की जानकारी सामने आई है . इस ईमेज में Redmi X के साथ ही फोन लॉन्च की तारीख भी लिखी गई है . इसके अनुसार यह डिवाइस आने वाले 15 फ़रवरी को लॉन्च किया जा सकता है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/1888a66874ef668525af6c0cc4644b8d.jpg)
रेडमी एक्स की लॉन्च डेट के साथ ही इस ईमेज पर चीनी भाषा में लिखा गया है कि यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लैस होगा और लॉन्च किया जा सकता है . शाओमी की ओर से रेडमी एक्स को लेकर अभी किसी प्रकार का कोई भी ऑफिशियल घोषणा सामने नहीं आया है लेकिन वेईबो पर ईमेज टीज़र शेयर होने से यह तो माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन से पर्दा उठा देगी . रेडमी ब्रांड की बात करें तो इसके तहत अभी तक सिर्फ रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन ही लॉन्च किया गया है.
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/7ca6986371f75b6962d2b187ea812e9b.jpg)
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने पिछले हफ्ते ही अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये यह बताया था कि कंपनी जल्द ही भारत में भी अपने रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी . स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रेडमी नोट 7 में 19:9.5 आसपेक्ट रेशियो वाली 6.3-इंच की नॉच डिसप्ले के साथ दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ प्रोटेक्टेड है . रेडमी नोट 7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है . जिसमे से मेन सेंसर 48-मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 आर्चपर के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर 5-मेगापिक्स्ल का दिया गया है . फ़ोन के फ्रंट में सेल्फी प्रेमी के लिए 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/f03aa8d538ac7a13aa7eb27f2b299895.jpg)
शाओमी रेडमी नोट 7 को कंपनी ने 6जीबी रैम के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है . फोन के पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह फोन फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है . वहीं कंपनी ने रेडमी नोट 7 को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है जो 10w के फ़ास्ट चार्जर के साथ आती है . उम्मीद है कि रेडमी नोट 7 के इंडिया लॉन्च के साथ ही शाओमी जल्द ही रेडमी एक्स को भी अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश कर देगी . कंपनी की ओर से जानकारी न दिए जाने तक रेडमी एक्स की उपस्थिति को पुख्ता नहीं कहा जा सकता है .
Comments
Post a Comment