लेटेस्ट खबरों और टेक से जुडी जानकारी पाने के लिए ऊपर दिए Follow [+] के बटन को जरुर दबाये . धन्यवाद !
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/c16f50cfb0295a3b6659398afe2520b1.jpg)
पवन ओझा टेक : देश की पुरानी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पिछले साल दिवाली के मौके पर एक खास ऑफर ग्राहकों के लिए पेश किया था जिसकी कीमत सिर्फ 78 रुपये थी . हाल ही में बीएसएनएल ने इस प्लान को एक बार फिर से जारी किया है जिसके तहत कंपनी पिछले बार से ज्यादा डाटा दे रही है . इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसमें आपको एरोस नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/69d66197659edaecae3eadece97cdc39.jpg)
हालांकि इस प्लान की वैध्यता सिर्फ 8 दिनों के लिए है जो 3जीबी की डाटा प्रतिदिन दे रही है वही इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कालिंग भी दी जा रही है . इस प्लान को लेने के बाद आपको 24जीबी की डाटा दी जाएगी जो 8 दिनों के वैध्यता के साथ आएगा . दैनिक लिमिट ख़त्म होने के बाद ही इसकी स्पीड 80केबीपीएस की होगी .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/366d9a2d9c533d5023ae0945b32244bb.jpg)
हाल ही में भारतीय टेलिकॉम कंपनी में सबसे पहले बीएसएनएल ने एरोस के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट डील किया है जिसके तहत इस प्लान को पेश किया गया है . इस पार्टनरशिप से एरोस नाउ पर उपलब्ध पुरे 11,000 मूवीज सहित, म्यूजिक वीडियोज, ओरिजनल वेब शोज और कई एक्सक्लूसिव वीडियोज देखने को मिलेंगी . आपको यह भी बता दें इस प्लान को कंपनी ने सभी सर्किलों के लिए उपलब्ध कराया है .
Comments
Post a Comment