बीएसएनएल ने लॉन्च किया 78 रुपए का प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन मिलेगा 3जीबी डाटा

लेटेस्ट खबरों और टेक से जुडी जानकारी पाने के लिए ऊपर दिए Follow [+] के बटन को जरुर दबाये . धन्यवाद !



Third party image reference
पवन ओझा टेक : देश की पुरानी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पिछले साल दिवाली के मौके पर एक खास ऑफर ग्राहकों के लिए पेश किया था जिसकी कीमत सिर्फ 78 रुपये थी . हाल ही में बीएसएनएल ने इस प्लान को एक बार फिर से जारी किया है जिसके तहत कंपनी पिछले बार से ज्यादा डाटा दे रही है . इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसमें आपको एरोस नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है .

Third party image reference
हालांकि इस प्लान की वैध्यता सिर्फ 8 दिनों के लिए है जो 3जीबी की डाटा प्रतिदिन दे रही है वही इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कालिंग भी दी जा रही है . इस प्लान को लेने के बाद आपको 24जीबी की डाटा दी जाएगी जो 8 दिनों के वैध्यता के साथ आएगा . दैनिक लिमिट ख़त्म होने के बाद ही इसकी स्पीड 80केबीपीएस की होगी .

Third party image reference
हाल ही में भारतीय टेलिकॉम कंपनी में सबसे पहले बीएसएनएल ने एरोस के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट डील किया है जिसके तहत इस प्लान को पेश किया गया है . इस पार्टनरशिप से एरोस नाउ पर उपलब्ध पुरे 11,000 मूवीज सहित, म्यूजिक वीडियोज, ओरिजनल वेब शोज और कई एक्सक्लूसिव वीडियोज देखने को मिलेंगी . आपको यह भी बता दें इस प्लान को कंपनी ने सभी सर्किलों के लिए उपलब्ध कराया है .

Comments