नए साल पर जियो इन्हें देगा 399 रुपये वाला प्लान सिर्फ 99 रुपये में, जानने के लिए क्लिक करें

पवन ओझा टेक : भारत की सबसे दिग्गज टेलिकॉम में से एक रिलायंस जियो ने अपने सभी ग्राहकों को 399 रुपये वाले रिचार्ज में सभी ग्राहकों को 100 प्रतिशत कैशबेक का ऑफर दे रही है . वही अब रिलायंस जियो भारतीय रेलवे को भी अपनी सेवाए देने जा रही है . सबसे पहले रेलवे ने एयरटेल को इसके लिए नियुक्त किया गया था लेकिन अब इसकी जिम्मेदारी जियो को मिल गयी है . आपको बता दें की पहले एयरटेल 2 लाख फ़ोन कनेक्शन का सेवा भारतीय रेलवे को दे रही थी लेकिन अब इसे जियो को सौप दिया गया है .

Third party image reference
अधिकारीयों की माने तो जियो के आने से फ़ोन बिल में 35 प्रतिशत की कमी दर्ज की जाएगी . रिलायंस जियो 4जी-3जी कनेक्शन के लिए स्पेशल प्लान्स उपलब्ध कराएगी . इसमें कॉल मुफ्त दिया जायेगा जबकि जियो रेलवे को चार पैक उपलब्ध कराएगी . सबसे वरिष्ट अधिकारी को 125 रुपये मासिक शुल्क में 60 जीबी का प्लान उपलब्ध कराएगा . संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारीयों को 99 रुपये के मासिक शुल्क में 45 जीबी की प्लान दिया जायेगा . ग्रुप सी के अधिकारीयों को 67 रुपये में 30जीबी की प्लान और थोक एसएमएस का 49 रुपये वाला प्लान उपलब्ध कराएगी .

अफसरों को दिया जायेगा हर महीने 60 जीबी का डाटा

रिलायंस जियो रेलवे को अपना सर्विस मुहैया करा रही है जिसमे सभी एसटीडी और लोकल कॉल पूरी तरह से मुफ्त होंगी . रेलवे के उच्च पदस्त अधिकारीयों को 125 रुपये में 60 जीबी की मासिक डाटा प्लान दिया जायेगा . हालांकि रिलायंस जियो के सेवा लेने के लिए रेलवे के अधिकारिओ को अपने नंबर को जियो में पोर्ट कराने के लिए खुद कवयादा करनी पड़ेगी .

किफायती हैंडसेट भी देने का भी ऑफर

रिलायंस जियो ने भारतीय रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर ऑफ़ टेलिकॉम को भेजे पत्र में स्पेशल हैंडसेट ऑफ करनेर की पेशकश की है, जिसमें 1500 रुपये का हैंडसेट जो की 600 रुपये में दिया जाएगा . इस रकम में 501 रुपये हैंडसेट के लिए होगा, जबकि 99 रुपये में लाइव टीवी, मूवीज, म्यूजिक व गेम्स जैसे सर्विस की सुविधा दी जाएगी . इसके अलावा 10 हजार व उससे अधिक कीमत का स्मार्ट फोन लेने वालों को 10 प्रतिशत रकम का गिफ्ट वाउचर के रूप में दिया जाएगा .

आप हमें बताइए की क्या आप जियो के इस पहल से खुश है ? अगर हां तो लाइक और फॉलो के साथ निचे कमेंट करके इसके बारे में प्रतिक्रिया जरुर देवे .

Comments