Skip to main content
अब रु 35 वाले रिचार्ज से मिला छुटकारा, 84 दिन के लिए सब कुछ मुफ्त
पवन ओझा टेक : हाल ही में सभी कंपनी ने अपने ARPU को बढ़ाने के लिए और घाटे को पूरा करने के लिए अपने ग्राहकों से इनकमिंग और आउटगोइंग की रिचार्ज का शर्त रखे थे जिसको नहीं कराने पर कंपनी आउटगोइंग तो बंद करेगी ही साथ अब इनकमिंग कॉल भी बंद किया जा रहा है . इससे सभी ग्राहक को जबरदस्त झटका लगा है और काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/c9681edb0194d4c69a931c9b7bb2e518.webp) |
Airtel Wall Poster |
आपको बता दें की जियो एक ऐसे कंपनी है जो अपने ग्राहकों से किसी भी प्रकार का कोई इनकमिंग और आउटगोइंग की रिचार्ज का डिमांड नहीं कर रहा है . ऐसे में सभी कंपनी ने अपने ग्राहकों एक ऑफर की पेशकस भी किया है जिसमे ग्राहकों को 35 रुपये का रिचार्ज करना अनिवार्य है अन्यथा आपके इनकमिंग और आउटगोइंग सर्विस को बाधित किया जा सकता है इस रिचार्ज से आपको 28 दिन की वैध्यता मिलती है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/328cfa2b302785e41b1099fb0eb52f3f.webp) |
Airtel Headoffice |
ऐसे में दिग्गज टेलिकॉम भारतीय एयरटेल ने अपने ग्राहकों को पुरे 84 दिनों तक की वैध्याता के साथ 4 जीबी डाटा का लाभी मिलेगा जो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है . हालांकि आपको बता दें की इस ऑफर में बदलाव किया गया है जो पहले 48 दिनों के वैध्यता के साथ आता था लेकिन अब इसे एयरटेल ने चुनिन्दा सर्कल में 84 दिनों के वैध्यता के साथ उपलब्ध कराया है .
आप हमें बताइए की आप कौन सा सिम यूज़ करते है आपको कौन सा रिचार्ज प्लान अच्छा लगता है . आप हमे लाइक और फॉलो करके हमारा हौसला बढाए और निचे कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें .
Comments
Post a Comment