![honor-view-20-first-look-and-handson-images-in-hindi](https://img.hi.91mobiles.com/uploads/2019/01/Honor-View-20-Front.jpg)
कुछ दिनों पहले, चीनी स्मार्टफोन निर्माता Honor ने चीन में V20 मॉडल पेश किया था। वहीं, यह जानकारी भी सामने आई थी कि यह फोन जल्द ही दूसरे देशों में भी उपलब्ध होगा। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा था कि चीन के बाहर, इसे वीआईवी 20 में पेश किया जाएगा और अब यह वीडियो 20 के नाम से उपलब्ध होगा और अब यह फोन भारत में उपलब्ध होने वाला है। हालाँकि कंपनी इस फोन को भारत में 29 जनवरी को आधिकारिक तौर पर पेश करने वाली है, हम आपको इस फोन के बारे में बताएंगे जहाँ से आप फोन की स्टाइल और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
![honor-view-20-first-look-and-handson-images-in-hindi](https://img.hi.91mobiles.com/uploads/2019/01/Honor-View-20-Back.jpg)
पिछले कुछ सालों में लॉन्च किया गया, ऑनर फोन फोन को देखने में स्टाइलिश है और कंपनी अपने सभी फोन को बहुत ही आकर्षक रूप में पेश कर रही है। इस फोन में भी आपको कुछ ऐसा ही मिलेगा। फोन को मैट फ्रेम पर पेश किया गया है लेकिन इसके बैक पैनल पर ग्लास फिनिश दी गई है। हालाँकि यह कांच से बना नहीं है, यह पॉली कार्बोनेट से बना है, लेकिन यह आपको अच्छा महसूस कराएगा।
![honor-view-20-first-look-and-handson-images-in-hindi](https://img.hi.91mobiles.com/uploads/2019/01/Honor-View-20-Back-1.jpg)
फोन के बैक पैनल में ग्रेडियन कलर का प्रयोग किया गया है जैसा कि अक्सर ऑनर के हर डिवाइस में देखने को मिलता है। परंतु इस फ़ोन में आपको टेक्सचर अलग दिखाई देगा। फोन पर रोशनी पड़ते ही आपको वी शेप ग्रेडियन नजर आएगा जो कि बिल्कुल नया है। ऐसा अहसास अब तक आपको किसी फोन में नहीं हुआ होगा।
![honor-view-20-first-look-and-handson-images-in-hindi](https://img.hi.91mobiles.com/uploads/2019/01/Honor-View-20-Front-2.jpg)
फोन के पीछे पैनल में आपको डुअल कैमरे का स्टाइल भी अलग दिखाई देगा। मेन कैमरे को बाईं ओर बिलकुल अलग दिया गया है जबकि एक होरिजेंटल डिजाइन है जिस पर सेकेंडरी कैमरा और फ्लैश लाइट उपलब्ध है। बैक पैनल में ही आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जायेगा। वहीं हार्डवेयर बटन साइड पैनल पर दिया गया है। उपरी पैनल में 3.5एमएम वाला ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर भी दिया गया है जबकि निचले पैनल पर स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टापइ—सी पोर्ट है।
स्लीक डिजाइन का यह फोन देखने में काफी आकर्षक दीखता है और कोने थोड़े राउंड हैं ऐसे में पकड़ने में काफी बेहतर अहसास होग। हालांकि बड़ी स्क्रीन के बादवजूद फोन काफी कॉम्पैक्ट महसूस कराता है। आप एक हाथ से लगभग पूरी स्क्रीन का उपयोग कर सकते हैं।
Display : ऑनर व्यू20 में 6.4-इंच की सुपर फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है और इसमें एक अलग तरह का नॉच डिस्प्ले देखने को मिलेगा। हालांकि इसे नॉच नहीं बल्कि पंच होल डिसप्ले का नाम दिया गया है। पंच होल डिसप्ले के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन होग। इसकी शुरुआत सबसे पहले सैमसंग ने गैलेक्सी ए8एस से की थी लेकिन यह फोन अभी सिर्फ चीन में ही उपलब्ध हुआ है। इसमें स्क्रीन पर एक पंच स्टाइल का होल होता है जिस पर फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। स्क्रीन पर बेज़ल काफी कम दिया गया हैं और नीचे का चिन भी काफी पतला है। उपर में जगह न होने की वजह से फोन में सेंसर्स नीचे दिए गए हैं। फोन का डिसप्ले ब्राइट है और डिजाइन भी आपको काफी पसंद आएगा।
Processor : प्रोसेसिंग के लिए इस फोन को कंपनी ने किरीन 980 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जो 7 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड २.६गीगाहट्र्ज का है इसमें ऑक्टा कोर सीपीयू दिया गया है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी76 एमपी10 वाला जीपीयू भी है। कंपनी का कहना है कि इसे जीपीयू टर्बो 2.0 से लैस किया गया है जो आपको बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। हालांकि अभी हम परफॉर्मेंस के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते।
OS : ऑनर वी20 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कंपनी के यूजर इंटरफेस ईएमयूआई 9 पर काम करता है। कंपनी ने इसमें कुछ अच्छे ऐप्स दिए हैं जिसमें स्क्रीन रिकॉर्डर और वायरलेस प्रोजेक्शन शामिल है। वायरलेस प्रोजेक्शन में बिना किसी अतिरिक्त वाइफाई के आप फोन से टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं।
RAM & Memory : कंपनी ने इस ऑनर वी20 में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दी है। हालाँकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया गया है।
Camera : ऑनर वी20 फोटोग्राफी सेग्मेंट में भी बेहद खास है। इसका मेन कैमरा 48-मेगापिक्सल का है और कंपनी ने इस कैमरा सेंसर में सोनी आईएमएक्स586 का उपयोग किया है। वहीं दूसरा टीओएफ सेंसर है जो डेफ्थ सेंसिंग और 3डी डिटेक्शन के लिए इस्तेमाल किया गया है। कैमरे के साथ एआई इंटीग्रेशन मोड भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसके लिए 22 सिन्स तैयार किए गए हैं जो किसी भी चीज, स्कीन टोन और कलर आदि को सेंस कर खुद ही फोटोज को इनहांस कर देता हैं।
Other Feature : ऑनर वी20 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई के साथ आता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं इस फ़ोन को फेसिअल अनलॉक फीचर दिया गया है। आईआर ब्लास्टर भी आपके लिए काफी फायदेमंद है। पावर बैकअप के लिए ऑनर के इस फोन में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी परफॉर्मेंस या कैमरे के बारे में अभी बात करना बेहद जल्दबाजी होगी। जब फ़ोन लांच हो जायेगा तब हम इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे।
Comments
Post a Comment