चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने काफी दिनों पहले ही बता दिया था कि फरवरी में नया स्मार्टफोन पेश करेगी जो न सिर्फ डिजाईन व लुक में बेहद खास व अनूठा होगा, बल्कि साथ ही इस फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स भी इसे अन्य फ़ोन से अलग और दमदार बनाएगी। जब से कंपनी ने घोषणा की है कि वीवो अपेक्स 2019 स्मार्टफोन लाने वाली है तब से ही पूरा टेक जगत व स्मार्टफोन यूजर्स इस फोन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सभी टेक लवर्स का इंतजार खत्म करते हुए वीवो ने अपना अपेक्स 2019 को पेश कर दिया है। वीवो का यह यकिनन अब तक लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोंस से अलग और शानदार है।
![vivo-apex-2019-official-12gb-ram-full-screen-fingerprint-sensor-button-less-design-in-hindi](https://img.hi.91mobiles.com/uploads/2019/01/vivo-apex-2019-3-696x464.jpg) |
Photo : Google Image |
वीवो ने अपेक्स 2019 को हाल ही में लॉन्च हुआ मीजू जीरो की तरह सुपर यूनिबॉडी डिजाईन पर बनाया है। इस फोन में कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया गया है और न ही इस फोन में कोई स्लॉट व होल है। यानि अपेक्स 2019 में न तो सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है और न ही कोई यूएसबी पोर्ट है। इसी तरह कंपनी ने इस फोन में ऑडियो जैक व स्पीकर ग्रिल भी नहीं दिया है। वीवो अपेक्स 2019 से पावर बटन तथा वाल्यूम रॉकर बटन भी गायब है। इस फोन में कोई हार्डवेयर बटन भी नहीं दिया है।
![vivo-apex-2019-official-12gb-ram-full-screen-fingerprint-sensor-button-less-design-in-hindi](https://img.hi.91mobiles.com/uploads/2019/01/vivo-apex-2019-1-1.jpg) |
Photo : Google Image |
अपेक्स 2019 विश्व का पहला फोन है जिसमें फुल स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। यानि इस फोन की पूरी डिसप्ले पर आप कहीं भी फिंगर टच करेंगे तो यह अनलॉक हो जाएगा। अमूमन फोन डिसप्ले पर नीचे की ओर ही यह सेंसर मौजूद होता है। लेकिन वीवो अपेक्स 2019 की पूरी डिसप्ले ही इस सेंसर के साथ बनी है। कहीं भी टच करों, यह फोन यूजर के फिंरगप्रिंट पढ़ लेगा और फोन अनलॉक हो जाएगा। वीवो अपेक्स 2019 वॉटर व डस्ट प्रूफ है।
![vivo-apex-2019-official-12gb-ram-full-screen-fingerprint-sensor-button-less-design-in-hindi](https://img.hi.91mobiles.com/uploads/2019/01/vivo-apex-2019-3-1.jpg) |
Photo : Google Image |
वीवो का यह फोन पूरी तरह से ग्लॉस से बना हुआ है जो दोनों ओर से कर्व्ड है। मजबूती प्रदान करने के लिए अपेक्स 2019 को स्क्रीन लेयर से प्रोटेक्ट किया गया है। इस फोन आपको ई-सिम सपोर्ट मिलता है यानि सिम को एक बार एक्टिव करलो और उसे मोबाइल के अंदर डालने की जरूरत ही नहीं। फोन अपने आप सिम नेटवर्क पर चलता रहेगा। वीवो ने अपने इस फोन को स्क्रीन साउंड तकनीक से लैस किया है। इस फोन की डिसप्ले ही साउंड उत्पन्न करती है। फोन में स्पीकर की जरूरत ही नहीं है।
![vivo-apex-2019-official-12gb-ram-full-screen-fingerprint-sensor-button-less-design-in-hindi](https://img.hi.91mobiles.com/uploads/2019/01/vivo-apex-2019-2-1.jpg) |
Photo : Google Image |
फ़ोन की सबसे जरुरत चीज होती है स्पेसिफिकेशन्स जिसकी बात करें तो अपेक्स को वीवो द्वारा 12जीबी की पावरफुल रैम के साथ पेश किया गया है तथा यह फोन 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। प्रोसेसिंग की बात करें तो कपंनी ने अपेक्स 2019 को क्वालकॉम के सबसे नए और ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। वीवो अपेक्स 2019 वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को मीका व्हाईट, टायटेनियम सिल्वर और स्ट्रोनियम लाइम कलर में पेश किया है।
Comments
Post a Comment