पवन ओझा टेक : इडियन टेलिकॉम इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुयी है कारण है एक दुसरे के प्रतिद्वंदी बनना . हमने पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी के सभी तरह के प्लान लॉन्च होते देखा है वही कोई भी कंपनी बेहतर प्लान लॉन्च कर रही है तो उस प्लान के टक्कर में कोई अन्य कंपनी और भी बेहतर प्लान जारी कर रही है . पिछले दिनों में रिलायंस जियो, एयरटेल और आईडिया-वोडाफ़ोन ने अपने ग्राहकों के लिए सालाना प्लान जारी किया है जो 365 दिनों के वैध्यता के साथ आती है . ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे इन तीनो कंपनी के बीच का फर्क और कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर है :
रिलायंस जियो :

सालाना प्लान जारी करने वाली सबसे पहली कंपनी जियो ही है पिछले वर्ष दीवाली में कंपनी ने अपने इस प्लान को जारी किया है जिसकी कीमत 1699 रुपये है . इस प्लान में जियो अपने ग्राहकों को पुरे 365 दिनों के लिए वैध्यता दे रही है वही इस प्लान में हर दिन 1.5जीबी की दर से प्रतिदिन इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है जिसके दैनिक लिमिट पूरा हो जाने पर 64केबीपीएस की स्पीड दी जाएगी . वही अगर इसके पुरे साल के लिए डाटा को काउंट किया जाये तो पूरा 547.5 जीबी डाटा दी जाएगी . इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल भी दिया जायेगा जबकि 100SMS/Day भी दिया जायेगा .
एयरटेल :

जियो की तरह ही एयरटेल भी अपने इस प्लान की कीमत 1699 रुपये रखी है जिसमे ग्राहकों को पुरे 365 दिनों की वैध्यता के साथ डाटा और कालिंग सुविधा दी जाती है . गौर करने वाली बात यह है की इस प्लान में आपको 1जीबी की दैनिक डाटा दी जा रही है जिसके दैनिक लिमिट के बाद आपको इंटरनेट एक्सेस के लिए अलग से रिचार्ज या चार्ज वसूल किया जायेगा . इस प्लान में कंपनी पुरे 365 दिनों के लिए पुरे 365 जीबी की डाटा दे रही है जबकि अनलिमिटेड कालिंग सुविधा दी जा रही है जो रोमिंग के दौरान भी काम करेगा . आपको बता दें की 100SMS/Day की सुविधा इस प्लान में सामिल है .
वोडाफ़ोन-आईडिया :

वोडाफोन और आइडिया के विलय हो जाने के बाद यह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है . सालान वेलिडिटी के मामले में इस कंपनी ने भी अपना प्लान जारी किया है जिसकी कीमत 1,499 रुपये है . यह पला प्रीपेड प्लान है . एयरटेल की ही तरह इस प्लान में भी पूरे साल के लिए कुल 365जीबी डाटा दिया जायेगा . इस डाटा का इस्तेमाल ग्राहक केवल एक दिन में अधिकतम 1जीबी ही कर सकता है . पूरे 1 साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा तो दी जा रही है साथ ही, ये वॉयस कॉल बिना एफयूपी लिमिट के चलेगी और लोकल, नेशनल तथा रोमिंग के दौरान भी फ्री रहेगी . इसी तरह प्लान में 365 दिनों तक हर दिन 100SMS/Day प्राप्त करेंगे जो नेशनल नेटवर्क पर काम करेंगे . एयरटेल इस प्लान में दैनिक वेलिडिटी के साथ 365जीबी डाटा दे रही है . यूजर्स एक दिन में अधिकतम 1जीबी डाटा का यूज़ ही कर पाएंगे .
इन तीनो कंपनी के प्लान देखने के बाद आप खुद जान गये होंगे की कौन सी कंपनी इतनी डाटा दे रही है . हालाँकि गौर करने वाली बात यह है की 1,499 रुपये में आपको आईडिया के द्वारा जो डाटा दिया जायेगा उसमे प्रतिदिन एक जीबी डाटा की कीमत लगभग 4 रुपये 10 पैसे पड़ेंगे वही अगर जियो की बात करें तो 4 रुपये 65 पैसे पड़ेंगे जबकि आपको जियो में 500MB ज्यादा डाटा दिया जा रहा है . ऐसे में हम आपको यही सुझाव देंगे की आप जियो का चयन कर सकते है .
Comments
Post a Comment