Xiaomi Redmi Note 6 Pro आज हो सकता है चीन में लॉन्च, जाने कीमत और उसके स्पेसिफिकेशन के बारे में.....


पवन ओझा टेक : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को आज चीन की बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है . आपको बता दें की इस फ़ोन को पहले थाईलैंड में लॉन्च होने की खबरे आ चुकी है . इस फ़ोन के पहले कंपनी ने अपने Redmi Note 5 Pro के काफी यूनिट सेल किये है जो एक सफल मॉडल रहा है . खबरे ऐसे भी आ रही ही की शाओमी अपने इस फ़ोन को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट आयोजन कर रही है जहां पर इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है .

आपको बता दे की कंपनी अपने इस नोट सीरीज में ड्यूल रियर और ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दे रहा है . इसके अलावा फ़ोन में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और नाँच डिस्प्ले भी दिया जायेगा . कीमत की ओर अगर नजर डाले तो इस फ़ोन की कीमत थाईलैंड 15,600 रुपये में लांच किया गया था . फ़ोन को इसी कीमत के आसपास भारत और अन्य बाजारों में लॉन्च करने की उम्मीद है खैर यह तो लॉन्च के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की क्या सही है क्या नहीं .

Xiaomi Redmi Note 6 Pro :


शाओमी के इस फ़ोन में 6.26 इंच का फुलएचडी+ रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जायेगा . फ़ोन में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया जायेगा . फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 12MP और एआई डायनामिक बोकेह इफ़ेक्ट के साथ 5MP का कैमरा दिया जायेगा . फ्रंट में SonyIMX376 का 20MP का एक सेंसर दिया जायेगा और एआई पोर्ट्रेट मोड वाला 2MP का सेंसर दिया जायेगा . फ़ोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है और यह फ़ास्ट चार्जिंग की सपोर्ट है .

ऐसे ही खबरों के लिए आप हमे Follow करना न भूलें . आप हमारे News Feed और YouTube चैनल को subscribe कर अपने आप को अपडेट कर सकते है . Follow करें हमें Facebook, Twitter, Instagram और LinkedIn

Comments