OnePlus 6T का अधिकारी तस्कीर हुयी लीक, साथ ही पता चला कुछ स्पेक्स

पवन ओझा टेक : चीन की स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनी OnePlus 6T को लेकर काफी चर्चा में है आपको बता दें की यह फ़ोन अक्टूबर में 17 को लांच होने वाली है जिसकी तैयारी कंपनी ने पूरी कर लिया है और इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनविटेशन भी भेजन शुरू कर दिया है . लीक हुयी तस्वीर से यह बात सामने आती है की इसमें भी लेटेस्ट ट्रेंड नाँच डिस्प्ले दिया जायेगा . आपको बता दें की यह डिवाइस पिछले कुछ महीने पहले लांच किये गये OnePlus 6 का अपग्रेडेड वर्शन है .

Third party image reference
लीक हए तस्वीर में फ़ोन का कलर ब्लैक कलर है वही इसके रियर में स्मूथफिनिश वाला ग्लास बॉडी दिया जायेगा . फ़ोन के रियर में वर्टीकल रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिख रहा है जिससे उम्मीद की जा सकती है की यह इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर इन डिस्प्ले हो और फेसअनलॉक दिया जा सकता है .

Third party image reference
ऐसे उम्मीदे लगाई जा रही है की इस फ़ोन में Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया जा सकता है वही इसके रियर में 6 जीबी और 8 जीबी की रैम का दो वेरिएंट दिया जा सकता है जबकि एंड्राइड का लेटेस्ट 9.0 यानी एंड्राइड पाई मिल सकता है . साथ ही 3500 mAh की बैटरी दी जा सकती है .

Comments