iVooMi ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन, फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर सहित नाँच डिस्प्ले है खास

पवन ओझा टेक : चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी iVooMi ने मंगलवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लांच कर दिया है जिसकी कीमत है 6,999 रुपये की कीमत वाला पहला डिवाइस लांच किया है जिसका नाम है "iVooMi Z1" यह फ़ोन नाँच डिस्प्ले के साथ आता है और 5.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है . यह फ़ोन 11 अक्टूबर से फ्लिप्कार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा .
फ़ोन में 8.1 एंड्राइड ओरियो दिया गया है . मीडियाटेक का MT6739 1.3GHz का क्वैडकोर प्रोसेसर दिया गया है . इस स्मार्टफोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गयी है . स्मार्टफोन में पॉवर देने के लिए 2800 mAh की बैटरी दी गयी है .
फ़ोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है वही इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है . साथ ही इसमें फेसअनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है .

Comments