Huawei Y9 2019 में है 4 कैमरा और 6GB की रैम

पवन ओझा टेक : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपने नये स्मार्टफोन को लांच कर दिया है . इस स्मार्टफोन का नाम है Huawei Y9 2019 जिसमे यूजर को 4 कैमरा और 6GB की रैम भी मिलता है . इस फ़ोन में Huawei 8X वाला ही ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है . हालांकि अभी इस फोन के कीमत की जानकारी अभी साझा नहीं किया गया है वही इसको मिडनाईट ब्लैक, ब्लू और अरोरा पर्पल कलर में लांच किया गया है .
इसमें यूजर को 6.5 इंच का फुलएचडी+ रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:5.9 का है वही इसमें किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है जबकि इसमें 4/6 जीबी की रैम और 64/128 जीबी की स्टोरेज दी गयी है . जिसको 400 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है .
जैसा की फोन में 4 कैमरा है तो हम आपको बताते है की इस फ़ोन में दो कैमरा सामने और 2 कैमरा पीछे दिया गया है जिसमे 16+2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है . फ्रंट में सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 13+2MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है .4,000 mAh की बैटरी दी गयी है साथ ही इसमें सिक्यूरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है .

Comments