पवन ओझा टेक : आज भारत भी फ़ोन इस्तेमाल करने के मामले में दुनिया के कई बड़े देश को तककर देने लगी है . ऐसे में मोबाइल कंपनी भी अपने नए स्मार्टफोन को लांच करने में लगी रहती है और बेहतर से बेहतर स्पेसिफिकेशन देने की कोसिस करती है . चलिए जानते है इस हफ्ते लांच हुए स्मार्टफोन को :
#01 Samsung Galaxy A7 2019 : यह स्मार्टफोन इस हफ्ते ही भारत में लांच किया गया है यह फ़ोन सैमसंग का पहला ऐसा डिवाइस है जो ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है . इसमें 24+8+5MP का रियरकैमरा सेटअप दिया गया है वही इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है इसकी कीमत 23,990 रुपये से शुरू होती है .
#02 Moto One Power : काफी लम्बे इंतज़ार के बाद मोटोरोला ने अपना नया फ़ोन बाज़ार में लांच किया है वो भी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ इसमें SD636 प्रोसेसर दिया गया है वही इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है 16+5MP का जबकि फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है . इसकी कीमत 15,000 रुपये है .
#03 RealMe 2 Pro : RealMe Oppo का सबब्रांड है जो पिछले साल से मार्केट में अपने सस्ते और बेहतर स्पेसिफिकेशन के वजह से जानी जाती है . रियलमी 2 प्रो में भी 16+2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वही 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है इसमें 4,6 और 8GB की रैम वेरिएंट दिया गया है जबकि 64 और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है .
Comments
Post a Comment