पवन ओझा टेक : Big Billion Days फ्लिप्कार्ट का फेस्टिवल सेल है जहा पर सभी प्रोडक्ट्स में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है . वही सबसे मजे बात यह है की इस ऑफर के साथ ही फ़ोन में स्क्रीनरिप्लेसमेंट और नो-कॉस्ट ईएमआई का आप्शन भी दिया जा रहा है . आज हम आपको बतायेंगे कौन कौन से स्मार्टफोन इस सेल में धमाल मचा रहे है ?
Third party image reference
Third party image reference
Third party image reference
Third party image reference
Third party image reference
Third party image reference
Third party image reference
Third party image reference
Third party image reference
Third party image reference
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/c2292e4760061769d655e6782ab5feeb.png)
Asus Zenfone 5Z : आसुस का यह फ्लैगशिप डिवाइस है जिसमे Qualcomm का Snapdragon 845 दिया गया है जिसकी कीमत लांच के साथ 29,999 रुपये थी आज इसकी कीमत में 5,000 रुपये का फर्क है यानि यह डिवाइस आपका सिर्फ 24,999 रुपये में हो जायेगा . इस फ़ोन के साथ कई ऑफर भी चल रहे है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/cf4b56971da43e3b46f10a11403027da.jpg)
Asus Zenfone Max Pro M1 : आसुस का यह डिवाइस भी बजट के हिसाब से अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है . इसमें स्नैपड्रैगन 636 दिया गया है वही इसका हाई-एंड क्लास फ़ोन में 6GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गयी है . जिसकी कीमत है 14,999 रुपये वही इसमें डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 12,999 रुपये है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/a6c5b92f27cc5a8912b6fccf9b1e0b9e.jpg)
Redmi Note 5 Pro : यह डिवाइस भी इस लिस्ट में शामिल है क्यूँ की इस डिवाइस में भी स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें भी 14,999 रुपये की कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन मिलता ह. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत भी 12,999 रुपये है यानि की नोट 5 प्रो में भी 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई का आप्शन भी दिया जा रहा है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/16826edd1cdff17713aba88a5fc82e52.jpg)
Honor N9 : honor का यह डिवाइस एक ऐसा डिवाइस है जो 12,000 रुपये में सभी खूबियों के साथ आता है . लेकिन इस फ़ोन में भी 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत है 9,999 रुपये . इस फ़ोन में 16+2MP का ड्यूल रियर एआई कैमरा दिया गया है वही इसमें 16MP का सेल्फी सेंसर भी दिया गया है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/f603b0affb99b227a31a2c8d0e4b0262.jpg)
RealMe 2 Pro : यह डिवाइस अभी हाल ही लांच हुआ है और इसकी खासियत है इसमें दिया गया वाटर ड्राप नाँच और इसमे दिया गया 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज . 17,990 रुपये की कीमत में आने वाला यह डिवाइस BBD सेल में लगभग 15,990 रुपये में मिल रहा है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/d4f33e864b67c073e65a3c62cc4f7c9a.jpg)
Samsung Galaxy On6 : यह डिवाइस फ्लिप्कार्ट में 4.5 रेटिंग के साथ दिखाया जा रहा है और इसकी कीमत है 15,490 जिसको डिस्काउंट के बाद 11,990 रुपये में दिया जा रहा है इसकी खासियत है इसमें दिया गया Full View HD+ डिस्प्ले और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज .
Nokia 6.1 Plus : नोकिया ने भी इस सेल में बढचढ कर हिस्सा लिया है इसका हाल ही लांच हुआ Nokia 6.1 Plus भी 2,600 रुपये के डिस्काउंट के साथ आती है इसकी कीमत है 17,600 रुपये जो डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में बिक रहा है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/242628d4cb43c3e8a54bb957e099462d.jpg)
Vivo V9 : इस डिवाइस में आपको भयंकर डिस्काउंट दिया जा रहा है इसकी कीमत है 23,990 जिसमे आपको 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ यदि आप इस फ़ोन को प्री-पेड आप्शन में खरीदते है तो 1,000 रुपये का और डिस्काउंट दिया जाएगा . जिसके बाद इसकी कीमत 15,990 रुपये होगी .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/fd2b93c24c6db5a5304364a9876b0579.jpg)
Google Pixel 2 : यह गूगल का पिछले साल का सबसे शानदार डिवाइस में से एक था पूरा टेक जगत इसकी कमाल की कैमरा क्वालिटी के वजह से इसकी काफी तारीफ कर रहे थे यह डिवाइस के फ्लैगशिप डिवाइस है जिसकी कीमत 45,499 रुपये थी जो अभी 40,000 रुपये में मिल रही है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/43f79b7b8c53a24273b588d82c6f0a49.jpg)
Samsung Galaxy A7 2019 : यह डिवाइस Samsung का पहला ऐसा डिवाइस है जो ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है इसमें 24MP+5MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि 24MP सेल्फी सेंसर दिया गया है . इसकी लांच कीमत थी 25600 रुपये जो अभी 23990 रुपये में बिक रही है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/d543b5ca8c5c6559221f188cb231b4ce.jpg)
Samsung Galaxy S8 : यह एक ऐसा डिवाइस है जिसमे यूजर को सीधा 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है . इसकी कीमत है 49,999 रुपये है जो अभी 29,999 रुपये में बिक रही है . यह सैमसंग का पिछले साल का फ्लैगशिप डिवाइस था .
Comments
Post a Comment