पवन ओझा टेक : आज हम सभी के जीवन में स्मार्टफोन का बहुत ही जरुरत सी जैसी चीज बन गयी है इसके बिना किसी की जीवन की कल्पना भी करना अब असंभव सा लगता है . स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने यूजर को बेहतर से बेहतर फीचर वाले फ़ोन को कम से कम प्राइस में देने का कोसिस कर रही है . आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन का नाम बतायेंगे जो 5,000 रुपये से कम की कीमत में आता है :
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/cc1ed923552b72c7091c263cac541f16.jpg)
Yu Yunique 2 : इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है इसमें 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गयी है 5 इंच का एचडी डिस्प्ले भी दिया गया है वही इसमें 13+5 का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/4696aad6a3bd560098deb36e0f94a448.jpg)
Mobiistar CQ : इस स्मार्टफोन की कीमत भी 4,999 रुपये है इसमें आपको 13MP का फ्रंट कैमरा और 8MP का रियर कैमरा मिलता है वही इसमें Snapdragon 425 दिया गया है इसमें 3020 mAh की बैटरी दी गयी है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/2dd46e6fc9b3c74ecf6bddc00d0c9f41.jpg)
10.or D : कीमत की बात करें तो भारत में कम कीमत में फ़ोन देने वाला इस कंपनी का भी नाम आता है इस फ़ोन की कीमत 5000 रुपये है जिसमे 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज और 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है वही इसमें भी स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/db9ecf6eed138406574ce7f194c31cf9.jpg)
iVooMi Me3 : इस स्मार्टफोन की कीमत भी 4,999 रुपये है जिसमे आपको मीडियाटेक का MT6737 प्रोसेसर मिलता है वही इसमें भी 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज वही 8+8MP का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है जबकि इसमें 3,000 mAh की बैटरी दी गयी है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/7c19515961f7e11f1f430b3220ebeb5c.png)
Panasonic P99 : यह स्मार्टफोन 4,849 रुपये वाले कीमत में आती है जिसमे आपको आपको 2जीबी की रैम और 16जीबी की स्टोरेज दी गयी है वही इसमें 8+5MP का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है जबकि इसमें 2000 mAh की बैटरी दी गयी है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/0e548c888b9613f95781b1d8e19ec2aa.png)
उम्मीद करते है हमारे इस लिस्ट में आपके जरुरत के मुताबिक फ़ोन आ गयी होगी यदि आप एक Xiaomi के फ़ोन की उम्मीद करते है तो आपको 1 हज़ार ज्यादा देकर Xiaomi Redmi 5A/6A दोनों फ़ोन आ सकते है जिसमे आपको इससे बेहतर स्पेसिफिकेशन मिल सकते है और शाओमी जैसे ब्रांड का भरोषा भी .
Comments
Post a Comment