एक गलती और 5 करोड़ यूजर के डाटा में सेंध, गूगल ने खुद इस बात को कबूला |

पवन ओझा टेक : गूगल ने अपने गूगलप्लस नाम की सोशल मीडिया को बंद कर दिया है . इसके पीछे का कारण है की अब तक 5 करोड़ से ज्यादा यूजर के अकाउंट पर सेंध लगाई जा चुकी थी . हालांकि कंपनी ने यह दावा किया है इस खामी का अभी तक कोई गलत इस्तेमाल नहीं किया गया है . जानते है इस घटना से जुडी सभी बातों को :

क्या हुआ था :

गूगल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल प्लस के एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस में एक बग पाया है . एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है की एक सॉफ्टवेर खामी के वजह से बाहरी सॉफ्टवेर डेवलपर को संभावित तौर पर प्राइवेट गूगल प्लस प्रोफाइल का एक्सेस मिल गया था .

कौन सा डाटा असुरक्षित था :

असुरक्षित डाटा में प्रोफाइल नेम, ईमेल ऐड्रेस, ऑक्युपेशन, जेंडर और ऐज जैसे डेटा शामिल थे . कंपनी का दावा है की इसके अलावा और कोई भी डाटा इसमें शामिल नहीं था जिससे आपने गूगल प्लस में पोस्ट किया हो .

कितने यूजर इससे प्रभावित हुए :

बताया जा रहा है की एक सॉफ्टवेर गड़बड़ी के वजह से 2015 से 2018 के बिच बाहरी डेवेलोपेर्स ने गूगल प्लस प्रोफाइल के डाटा बेस में सेंध लगाने की कोशिश की थी . गूगल ने खुद इस बात को कबूला है की 5 करोड़ यूजर का डाटा में सेंध लगाई गयी थी . लेकिन इसके बाद गूगल ने खुद इस बात की पुष्टि भी की है की उस बग को फिक्स कर लिया गया था .

आखिर गूगल ने क्यूँ छिपाई :

गूगल का दावा है कि उसने मार्च में ही यह बग को ठीक कर लिया था। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसपर चुप्पी साध रखी थी। गूगल ने कहा कि वह कानूनी रूप से इस खामी को साझा करने के लिए बाध्य नहीं था क्योंकि यह कोई उल्लंघन नहीं था।

Comments