Third party image reference
पवन ओझा टेक : आज हम ऐसे युग में रह रहे है जहा पर स्मार्टफोन हम सभी का जरुरत का विषय बन गया है इसके बिना जीवन का कल्पना करना असंभव है . ऐसे में सभी स्मार्टफोन कंपनी भी इसका फायदा उठाते हुए बहुत सारे स्मार्टफोन को बाज़ार में लांच कर रही है जिससे यूजर बहुत ज्यादा कंफ्यूज होते जा रहे है . आज हम आपको बतायेंगे की कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट होगा, तो चलिए पता लगाते है :
Third party image reference
Samsung Galaxy Note 9 : यह स्मार्टफोन प्रीमियम स्मार्टफोन है जो आपके जरुरत के मुताबिक काम करती है हालांकि इसकी कीमत 60 हज़ार से ज्यादा है . Samsung Galaxy Note 9 में 6.40 इंच का फुलएचडी+ SuperAMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 18:5.9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है .इस स्मार्टफोन में आपको Exynos 9810 प्रोसेसर दिया गया है वही इसमें 8 GB की रैम दी गयी है जो 512GB स्टोरेज के साथ आती है और 512GB तक आप इसे एक्सपैंड कर सकते है . इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है . इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे एक सेंसर 12MP का वाइड एंगल है जो ड्यूल पिक्सेल ऍफ़/1.5 और ऍफ़/2.4 के साथ आता है जिसका पिक्सेल साइज़ भी 1.4 माइक्रोन है साथ ही यह OIS के साथ आता है . वही दूसरा कैमरा इसका टेलीफ़ोटो है जो 12MP सेंसर के साथ आता है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है साथ ही यह 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है . सेल्फी कैमेर इसमें 8MP का दिया गया है .
Third party image reference
Samsung Galaxy S9 : Samsung Galaxy S9 में, आपको 5.8 इंच का SuperAMOLED डिस्प्ले दिया गया है . वही इसमें आपको Exynos 9810 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 GB की रैम के साथ 64/128 और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसको 512GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है . इसमें 12MP का ड्यूल पिक्सेल टेक्नोलॉजी वाला कैमरा दिया गया है जबकि 8MP का दफ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है .
Third party image reference
Samsung Galaxy S9+ : इस फ़ोन में आपको 6.2" का फुल एचडी+ SuperAMOLED डिस्प्ले दिया गया है . इस फ़ोन में आपको Exynos 9810 प्रोसेसर दिया गया है जबकि 6GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है . इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है 12+12MP का सेंसर दिया गया है जबकि 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है वही इसमें 3500 mAh की बैटरी दिया गया है .
Third party image reference
Apple iPhone X : यह स्मार्टफोन अपने खूबियों के वजह से लांच होते ही पोपुलर हो गया था इसमें सबसे ज्यादा नाँच डिस्प्ले को पसंद किया गया .5.8 इंच का फुलएचडी+ रेटिना डिस्प्ले दिया गया है . इसमें आपको Apple A11 Bionic चिपसेट मिलता है जिसके साथ आपको 3GB की रैम और 64/256GB की स्टोरेज मिलता है इसमें आपको 12+12MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया वही इसमें 7MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है . इसमें आपको 2710 mah की बैटरी दी गयी है .
Third party image reference
OnePlus 6 : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus एक ऐसी कंपनी है जो कम कीमत में बेहतर फ्लैगशिप डिवाइस प्रोवाइड करता है . इस फ़ोन में 6.28इंच का ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है . इसमें Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है जबकि 6/8GB की रैम और 64/128 और 256GB स्टोरेज दिया गया है . फ़ोन में 16+20MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है . जबकि 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है वही इसमें 3300 mAh की बैटरी दी गयी है .
Third party image reference
Vivo Nex S : यह डिवाइस अपने पॉप-अप कैमरा के वजह से काफी पोपुलर हुआ है और इसकी फुलव्यू डिस्प्ले भी इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक है इसमें आपको 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया है इसमें Qualcomm SD845 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 8GB की रैम और 128/256GB की स्टोरेज दिया गया है 12+5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया . इसमें आपको 4000 mAh की बैटरी दी गयी है .
Third party image reference
Oppo Find X : यह डिवाइस भी अपने अनोखे कैमरा सेटअप के वजह से काफी चर्चा में रहा है. इसमें आपको 6.४२ इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है . साथ ही Qualcomm SD845 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 8GB की रैम और 128/256GB की स्टोरेज दिया गया है 16+20MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है 25MP का सेल्फी कैमरा दिया गया . इसमें आपको 3730 mAh की बैटरी दी गयी है .
इस लिस्ट में और भी ऐसे फ़ोन है जिनके बारे में हमने यहाँ जिक्र नहीं किया है लेकिन उन सभी स्मार्टफोन का नाम है Google Pixel Xl/2 XL, Huawei P20 Pro, Honor View 10, Apple iPhone Xs, iPhone XR, iPhone X Max, RealMe 2 Pro, RealMe 2, Vivo Nex A, Oppo F9 Pro, Vivo V11 Pro, Vivo V11 & Huawei Mate RS Porsche Design आदि ये सभी स्मार्टफोन है .
Comments
Post a Comment