गेम के दीवानों के लिए ZTE लाने वाला है गेमिंग डिवाइस

पवन ओझा टेक : अगले महीने गेम के दीवानों के लिए ZTE लाने वाला है नया डिवाइस जो की नूबिया रेड मैजिक के नाम से होगा . आपको बता दें नूबिया ने पिछले कुछ महीनो से अपने प्रोडक्ट india में लांच नही किया है तो माना जा सकता है की इस डिवाइस के साथ नूबिया एक बार फिर वापस्सी कर सकती है . इस स्मार्टफोन को अक्टूबर में भारत में लांच किया जा सकता है वही इसकी कीमत भी 30,000 रुपये के आसपास होगी .
इस कीमत में आपको शाओमी, आसुस और Oneplus के फ़ोन मिलते है जिसको नूबिया चुनौती देना चाहती है . हालांकि वह बात अलग है की इसमें किसी भी कंपनी ने अपने गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लांच नहीं किया है . अब जानते है फ़ोन के संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में :

Third party image reference
Nubia Red magic में आपको 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जायेगा जो की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है खबरों की माने तो इसमें Snapdragon 835 प्रोसेसर दिया जायेगा जो बड़े से बड़े गेम को भी सपोर्ट करता है . यह भी खबरे है की इस गेमिंग स्मार्टफोन में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है . फ़ोन के रियर में 24MP और फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है . फोन में फ़ास्ट चार्जिंग भी दिया जायेगा जो की 3800 mAh की बैटरी दी जाएगी .

Comments