पवन ओझा टेक : दक्षिण कोरिया की दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को लांच की तैयारी कर रही है यह स्मार्टफोन ऐसा स्मार्टफोन होगा जो आजतक सैमसंग ने नहीं लांच किया है . इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है . इस स्मार्टफोन को दक्षिण कोरिया में पहले ही लांच कर दिया गया था .
फ़ोन के स्पेसिफिकेशन : इस स्मार्टफोन में यूजर को फुलएचडी+ रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है जो की सुपर अमोलेड डिस्प्ले है वही इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ का ओक्टाकोर बेस्ड प्रोसेसर दिया गया है वही इसमें 4 जीबी और 6 जीबी की रैम, 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज भी दी गयी है जिसको यूजर अपने जरुरत के अनुसार 512 जीबी तक एक्सपैंड कर सकता है .
जैसा की हमने आपको बताया की यह ट्रिपल रियर कैमरा वाला फोन है तो इसमें ऍफ़/1.7 अपर्चर के साथ 24MP ऑटोफोकस सेंसर, ऍफ़/2.4 के साथ 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 5MP ऍफ़.2.2 के साथ फिक्स्ड फोकस डेप्थ सेंसर दिया गया है . सेल्फी के लिए इसमें LED light , सेल्फी फोकस और प्रो लाइटिंग मोड के साथ 24MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की ऍफ़/2.0 के साथ आयेगा .हैंडसेट में 3300 mAh की बैटरी दी गयी है .
Comments
Post a Comment