![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/5d6fc7eb67859b3922225891017c7856.jpg)
पवन ओझा टेक : आज हम सभी सबसे ज्यादा रैम वाले फ़ोन की तलाश में रहते है जबकि एक वक़्त ऐसा था की लोग 512MB के रैम वाले फ़ोन से ही खुश रहते थे . आज जैसे जैसे टेक्नोलॉजी अपने चरम पर है फ़ोन के इस्तेमाल भी उतनी ही होते जा रहे है आज हम आपको कुछ ऐसे फोन एक नाम बतायेंगे जो 8GB रैम के साथ आते है और यह लैपटॉप को भी टक्कर देने में सक्षम है :
RealMe 2 Pro :
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/b0507453b50dcd4d39d0dca0a9d09cc8.jpg)
27 सितम्बर को लांच हुआ यह फ़ोन अपने 8 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज के वजह से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है यह फ़ोन आपको 11 Oct से रात 12 बजे फ्लिप्कार्ट पर मिलेगा जिसकी शुरुवाती कीमत 13,999 रुपये है .
Oppo Find X :
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/d2503dfa4945ca8d101f03e2499f5ac0.jpg)
Oppo ने अपने Find सीरीज को काफी लम्बे इंतज़ार के बाद लांच किया था जो की 8 जीबी की पावरफुल रैम के साथ आती है इस फ़ोन में Snapdragon 845 दिया गया है वही इसमें Pop-Up कैमरा दिया गया है . जबकि इस फोन की एक और खासियत है की यह VOOC फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है .
Vivo Nex :
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/7f907751352c15b3cb2d1c29dbf83b54.jpg)
विवो का यह डिवाइस अपने आप में ही कमाल है इस फ़ोन में सबसे पहले Pop-Up सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया गया था जो की 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है . इस फ़ोन का प्रोसेसर भी Snapdragon 845 वही इस फ़ोन में 13+5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि 8MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है .
OnePlus 6 :
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/eda2f1c5fed67cced900ae9ae6fb5947.jpg)
यह फोन भी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसके साथ ही आपको Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 16+20MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया वही इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है .
Comments
Post a Comment