4 कैमरा के साथ लांच हुआ Xiaomi Redmi Note 6 Pro, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में....


पवन ओझा टेक : चीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो को थाईलैंड में लांच किया गया है . यह फ़ोन रेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेडेड वर्शन है . फ़ोन का हाईलाइट फीचर है इसमें दिया गया 2 सेल्फी कैमरा और 2 रियर कैमरा . आपको बता दें की इस फ़ोन की बिक्री दुबई में होने खबरे सामने आ गयी है .

Xiaomi Redmi Note 6 Pro की कीमत :



इस फ़ोन की कीमत 15,700 रुपये है जिसमे आपको 4 जीबी की रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा फ़ोन को थाईलैंड के ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 27 से 30 सितम्बर तक उपलब्ध कराया जायेगा . कंपनी अपने ग्राहकों को मी सेल्फी स्टिक या मी वाई-फाई राऊटर भी मुफ्त दे रही है . फ़ोन के भारत में लांच होने का अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद करते है की यह फोन अगले साल के जनवरी या फरवरी तक भारत में लांच किया जाये .

Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन :


फ़ोन में 6.23 इंच का फुलएचडी+ रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है जो एक नाँच डिस्प्ले के साथ आता है वही इसमें कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया है . फ़ोन में 1.8 गीगाहार्ट तक के स्पीड वाले स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है . फ़ोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है .
फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला ड्यूल पीडी फोकस वाला ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश लाइट दिया गया है . फ़ोन में 12+5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वही इसमें 20+2MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है . कंपनी का दावा है की दोनों कैमरा एआई फीचर से लैस है और इनमे एआई पोर्ट्रेट मोड के साथ ही सीन रेकोग्निशन फीचर भी दिया गया है .
फ़ोन में इन्फ्रारेड सेंसर के साथ ही फेसअनलॉक फीचर दिया गया है जो कम रौशनी में भी फोन को अनलॉक करने में सहायता प्रदान करती है वही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है . इस फ़ोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है .

Comments