पवन ओझा टेक : चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी अपने कुछ नए स्मार्ट डिवाइसेस प्रोडक्ट्स को लांच कर सकती है . यह लांच इवेंट 27 सितम्बर को एक लांच इवेंट का आयोजन है . कंपनी ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्विट किया #SmarterLivingकर हैशटैग का इस्तेमाल किया है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/7f08260c88be9496b4a88e2599c47a6a.jpg)
ट्विटस की जानकारी से यह मालूम होता है की नया फिटनेस बैंड, मी टीवी, एयर प्यूरिफायर और स्मार्ट होम कैमरा सहित कुछ और प्रोडक्ट्स को लांच कर सकता है . शाओमी भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने भी ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है . मी बैंड के अलावा कंपनी अपना नया प्यूरिफायर भी पेश कर सकती है . मी एयर प्यूरीफायर 2एस नाम का नया प्यूरीफायर कंपनी के पिछले प्यूरीफायर का अपग्रेडेड वेरियंट होगा .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/71780aebd79dd29e26ce887707f0207f.jpg)
कंपनी अपने स्मार्ट डिवाइसेस में स्मार्ट होम कैमरा से भी पर्दा उठा सकती है , मी होम कैमरा 360 डिग्री विडियो रिकॉर्ड कर सकता है . इस डिवाइस को चीन में पहले ही लांच किया जा सकता है . इस कैमरा से ली गयी विडियो की क्वालिटी 1080P की होगी . बता दें, कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी रेडमी 6 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं . इनमें Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro शामिल हैं .
Comments
Post a Comment