27 सितम्बर को है शाओमी का लांच इवेंट

पवन ओझा टेक : चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी अपने कुछ नए स्मार्ट डिवाइसेस प्रोडक्ट्स को लांच कर सकती है . यह लांच इवेंट 27 सितम्बर को एक लांच इवेंट का आयोजन है . कंपनी ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्विट किया #SmarterLivingकर हैशटैग का इस्तेमाल किया है .

Third party image reference
ट्विटस की जानकारी से यह मालूम होता है की नया फिटनेस बैंड, मी टीवी, एयर प्यूरिफायर और स्मार्ट होम कैमरा सहित कुछ और प्रोडक्ट्स को लांच कर सकता है . शाओमी भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने भी ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है . मी बैंड के अलावा कंपनी अपना नया प्यूरिफायर भी पेश कर सकती है . मी एयर प्यूरीफायर 2एस नाम का नया प्यूरीफायर कंपनी के पिछले प्यूरीफायर का अपग्रेडेड वेरियंट होगा .

Third party image reference
कंपनी अपने स्मार्ट डिवाइसेस में स्मार्ट होम कैमरा से भी पर्दा उठा सकती है , मी होम कैमरा 360 डिग्री विडियो रिकॉर्ड कर सकता है . इस डिवाइस को चीन में पहले ही लांच किया जा सकता है . इस कैमरा से ली गयी विडियो की क्वालिटी 1080P की होगी . बता दें, कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी रेडमी 6 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं . इनमें Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro शामिल हैं .

Comments