Nokia 5.1 Plus हुयी ऑनलाइन लीक

पवन ओझा टेक : HMD Global Tech अपने नोकिया ब्रांड के Nokia 5.1 Plus की तस्वीर ऑनलाइन लीक हो रही है . आपको बता दे की अभी हाल ही में Nokia अपने नए स्मार्टफोन Nokia 5 को अन्य बाजारों में उपलब्ध कराने में व्यस्त है और तभी खबर आई की Nokia 5.1 Plus की रेंडर सार्वजनिक हो चुकी है . आपको बता दें की ग्राफ़िक्स के द्वारा बनी हुयी तस्वीर को रेंडर कहते है . वही एक ओर यह खबर भी सामने आ रही है की TA-1103 मॉडल वाले Nokia X6 को ग्लोबल वेरिएंट को ताइवान की NCC सर्टिफिकेशन साईट पर लिस्ट किया गया है . Nokia X6 को बीते महीने ही चीन में लॉन्च किया गया था जो की हुबहू iPhone X जैसे नॉच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस है .

Third party image reference
लीक हुए तस्वीर से यह पता चलता है की यह फ़ोन पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले से लैस होगा . इस फ़ोन में एक नॉच होगा जिसमे फ्रंट कैमरा सेंसर और ईयरपीस के लिए जगह दी जा सकती है . फ़ोन के पीछे हिस्से में ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दिया जा रहा है . फ़ोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है . इस फ़ोन में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की फ़ोन के निचे हेडफ़ोन जैक और लाउडस्पीकर ग्रील दिया गया है .

Third party image reference

Comments