सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite

पवन ओझा टेक : साउथ कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपने A सीरीज के दो नए स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिए है इस स्मार्टफोन का नाम A9 Star और A9 Star Lite है . इस दोनों स्मार्टफोन में से एक फ़ोन A9 Star Lite का खासियत है इसका ड्यूल रियर कैमरा फुल एचडी+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले और 64 जीबी की स्टोरेज सहित फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गये है .

Third party image reference
Samsung Galaxy A9 Star की कीमत करीब 2,999 चीनी युआन जिसका भारतीय रुपये के मुताबिक कीमत 31,600 रुपये . यह स्मार्टफोन ब्लैक और वाइट कलर में उपलब्ध है . वही Samsung Galaxy A9 Star Lite भी ब्लैक और ब्लू कलर में मौजूद है जिसकी कीमत 1,999 चीनी युआन है 21,000 रुपये है . आपको बता दें की चीन में यह स्मार्टफोन चीन में 14 जून को ऑनलाइन स्टोर पर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है . इस हैंडसेट को 15 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. हालांकि आपको बता दें की अभी भारत में इस फ़ोन के आने की कोई जानकारी नहीं दी गयी है .

Third party image reference

A9 Star के स्पेसिफिकेशन :

इस फ़ोन में 6.28 इंच का फुल एचडी+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा कोर बेस्ड प्रोसेसर दिया गया है वही 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है . कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सेल का प्राइमरी और 24MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है . जबकि फ्रंट में एफ/1.7 एआई ब्यूटी फीचर के साथ 24मेगापिक्सेल का सेंसर दिया गया है . 3700 mAh की बैटरी दी गयी है .

Third party image reference

A9 Star Lite का स्पेसिफिकेशन :

इस फ़ोन में 6 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 450 दिया गया है जो की ओक्टा कोर बेस्ड प्रोसेसर माना जाता है . इस फ़ोन में भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/1.9 दिया गया है और 24 मेगापिक्सेल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है . वही 3500 mAh का पॉवरबैकअप के लिए बैटरी दी गयी है .

Third party image reference

Comments