पवन ओझा टेक : चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन की तैयारी को पूरी कर चुकी है और 19 जून को पेरिस में आयोजित एक इवेंट में अपने नये फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी . इस स्मार्टफोन का नाम Oppo Find X रखा गया है . आपको बता दें यह Find सीरीज का ही फ़ोन है जो 2014 में लॉन्च के बाद 2018 में लॉन्च किया जा रहा है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/e90463df5d67fce0aa084ae58208e674.jpg)
TENAA वेबसाइट पर देखा गया की यह फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी एज सीरीज वाले फ़ोन के जैसे कर्व डिस्प्ले के साथ देखा गया है . आपको बता दें की लीक के मुताबिक इस फ़ोन में 5x तक का ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट दिया जा सकता है, यह कैमरा ड्यूल रियर कैमरा वाला सेटअप होगा जो स्लिम डिजाईन के साथ पेरिस्कोप-स्टाइल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/57be3637537f640980ac5b2a951a9ee4.jpg)
आपको बता दें की कंपनी ने इस हैंडसेट का खुलासा अपने आधिकारिक वीबो सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया था . जिससे तो यह बात सामने आ गयी थी की इस फ़ोन में फुल स्क्रीन होने का अनुभव यूजर को मिलेगा . टीज़र में भी साफ़ देखा जा सकता है की यह फ़ोन भी बेज़ल लेस डिजाईन होगा . जानकारी के मुताबिक यह बात भी सामने आई थी की ओप्पो ने सैमसंग को डिस्प्ले पैनल का आर्डर दिया था . इससे यह उम्मीद गहराई जा रही है की आने वाले ओप्पो फाइंड एक्स में ड्यूल एज कर्व डिस्प्ले दिया जा सकता है .
Comments
Post a Comment