8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 23MP कैमरा वाला Asus Zenfone Ares फ़ोन हुआ लॉन्च

पवन ओझा टेक : स्मार्टफोन बनाने वाली ताइवान की कंपनी आसुस ने अपने नए फ़ोन Asus Zenfone Ares को लॉन्च किया है जो की Asus Zenfone AR का अपग्रेडेड वर्शन है . इसकी सबसे खास बात है इसकी 8 जीबी की रैम इस स्मार्टफोन के बारे में जानते है विस्तार :-

Third party image reference
स्पेसिफिकेशन : स्मार्टफोन में यूजर को 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो की 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है फ़ोन के प्रोसेसर की बात बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट दिया गया है. फ़ोन में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज भी दी गयी है . वही अगर कैमरा की बात करें तो यह फ़ोन सब फ़ोन पर कैमरा के मामले में भारी पड़सकता है . क्यूँ की फ़ोन में रियर वाला सेंसर हाई रेसोल्यूशन पिक्सल मास्टर 3.0 दिया गया है जबकि इसके साथ ही 23MP का कैमरा भी दिया गया है . वही सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है .

Third party image reference
एक चीज इस फ़ोन का हमें अच्छा नहीं लगा वो है इसका ओएस जो की पुराना है जिसको एंड्राइड नूगा वर्शन दिया गया है . बैटरी की बात करें तो फ़ोन में 3300 mAh की बैटरी दी गयी है . जो की क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है साउंड क्वालिटी को एन्हांस करने के लिए इसमें सोनिक मास्टर 3.0 हाई रेसोल्यूशन ऑडियो 384 khz का फीचर दिया गया है इस फ़ोन की शुरुवाती कीमत भी 22,800 रुपये रखी गयी है 

Comments