लगातार न्यूज़ देने के कोशिश में आज हम इतनी बड़ी संख्या तक पहुच चुके है ये सब अपलोगो का प्यार है जो मुझे अच्छे और बेहतर कंटेंट लिखने को प्रेरित करता है. ऐसे ही बेहतर कंटेंट के लिए हमें Follow करें .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/112f386b04e9e6a9339098275c5eeadc.jpg)
पवन ओझा टेक : हम आज ऐसे gadget की बात करेंगे जो हमारी जिंदगी का अहम् हिस्सा बना हुआ है . इसके बगैर इंसान अपने एक वक़्त को अकेले नहीं गुजर सकता है . जीहाँ हम बात कर रहे है स्मार्टफोन के बारे में यह एक ऐसा डिवाइस बन गया है जो हमारे सारे बड़े छोटे काम को आसान बना रहा है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/4633177199b4af013beb5245c6b7aaa7.jpg)
हम आज आपको बतायेंगे 2018 में अब कौन से स्मार्टफोन होंगे लॉन्च और क्या हो सकती है इसकी कीमत -
IPhone 2018, September 2018
उम्मीद करते है की आईफ़ोन नए फ़ोन iPhone X का अपग्रेडेड वर्शन निकालेगा जिसका नाम iPhone 11, iPhone XS, iPhone 9 या iPhone X Plus के नाम से लॉन्च किया जा सकता है . इसकी भी सम्भवतः कीमत लाख के आसपास होगी .
IPhone SE 2, September 2018
IPhone का सबसे सस्ता और छोटा हैंडसेट SE का अपग्रेडेड वर्शन बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है जिस फ़ोन की सम्भवतः कीमत भी 55 हज़ार के आसपास होगी . इस फ़ोन को लेकर बहुत सी लीक भी सामने आई है जिसके बारे में मैंने पहले आपलोगों के साथ जिक्र किया था .
Xiaomi Mi8, May 2018
शाओमी का यह फ़ोन मई के महीने में लॉन्च किया गया था जिसका स्पेसिफिकेशन काफी कमाल का है . इसकी कीमत 28500 से शुरू होती है . इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है 6 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज के साथ ही इसमें 128 जीबी और 256 जीबी की वेरिएंट भी मुआजुद है .
Google Pixel 3, October 2018
गूगल का यह फ़ोन सबसे ज्यादा धमाल मचाने वाला है क्यूँ की जिस तरह से गूगल ने अपने पिक्सेल 2 में कमाल का कैमरा सेंसर दिया था उम्मीद है की इस फ़ोन में भी काफी इम्प्रूवमेंट दिया गया . इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है . उम्मीद किया जा रहा है की इस फ़ोन में 6 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज साथ ही 128 जीबी की वेरिएंट भी दिया जायेगा . इसकी कीमत 70 हज़ार के आसपास हो सकती है .
HTC U12+, May 2018
एचटीसी का हाई एंड फ़ोन है जिसमे स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है 6 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 63 हज़ार कीमत लगभग है . ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे एक सेंसर 12 मेगापिक्सेल और 16 मेगापिक्सेल का सेटअप दिया गया है . वही 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है .
LG V35 ThinQ, June 2018
एलजी का यह डिवाइस यूएस में 8 जून को बिक्री के लिए उपलब्ध हो चूका है . जिसमे स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है 6 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 60 से 65 हज़ार के बिच होगी . जिसमे 16MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वही 8MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है .
Microsoft Surface Phone, October 2018
माइक्रोसॉफ्ट अपने मोबाइल इंडस्ट्री में वापस से कदम रखने जा रहा है . पिछले कई प्रयासों के बावजूद भी नोकिया के साथ मिलकर इसका भविष्य उज्जवल नहीं दिखा और अपना खुद का फ़ोन अक्टूबर में लॉन्च कर सकता है . 4 जीबी की रैम और 64-128 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है . 21MP रियर कैमरा दिया गया है जबकि 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है .
Samsung Galaxy Note X, December 2018
सैमसंग अपने नये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एक्स को लॉन्च कर सकती है इसकी खासियत है इसकी foldable display जिसको यूजर अपने मुताबिक मोड़ सकता है . इस फ़ोन में सैमसंग का exynos सीरीज का प्रोसेसर दिया जायेगा और 6 जीबी की रैम के साथ लॉन्च किया जायेगा .
Comments
Post a Comment