लेटेस्ट खबरों और टेक से जुड़ी जानकारी पाने के लिए ऊपर दिए Follow [+] के बटन को जरुर दबाये . धन्यवाद !
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/7139e3439a6e8fcd319af27fb9644b98.jpg)
पवन ओझा टेक : जब से ट्राई ने घोषणा की है कि यूजर अपनी पंसद से अपने केबल व डीटीएच चैनल्स को चुन सकते हैं तभी से ही उपभोक्ता और ऑपरेटर्स के बिच काफी आपाधापी मची हुई है . बहुत से यूजर्स ने जहां अपने पैक चुन लिए हैं तो अनेकों ऐसे उपभोक्ता भी है जिन्हें अभी तक यह समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह से चैनल्स का चुनाव किया जाए . ट्राई ने पहले ही चैनल चयन की अंतिम तारीख 1 फरवरी तक तय कर रखी थी . लेकिन सब्सक्राइबर्स और केबल प्रोवाइडर की लेट लटीफी के चलते ट्राई ने इस डेडलाइन को और आगे बढ़ा दिया है . अब ट्राई के अनुसार उपभोक्ता 31 मार्च तक अपने पसंदीदा चैनल चुन सकते हैं .
ट्राई की नई घोषणा
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/666e4b01ffe0b625c82c281ff878fa93.jpg)
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानि ट्राई ने केबल और डीटीएच सब्सक्राइबर्स को अपने पसंदीदा चैनल चुनने के लिए अब 31 मार्च तक का अंतिम समय दे दिया है . ट्राई ने डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) को कहा है कि उनके द्वारा ‘बेस्ट फिट प्लान’ बनाया जाए, जिससे उपभोक्ताओं को चैनल चुनने में आसानी हो . ट्राई ने यह भी कहा है कि अब यूजर 31 मार्च तक कभी भी अपना ‘बेस्ट फिट प्लान’ का चुनाव कर सकते हैं और अपनी सहूलियत के अनुसार इसमें कोई भी बदलाव कर सकते हैं . ट्राई ने केबल और डीटीएच ऑपरेटर्स को भी आदेश दिया है कि उपभोक्ताओं द्वारा चैनल और पैक चुने जाने के 72 घंटों के भीतर ही नए प्लान को एक्टिवेट करना होगा .
क्या है ‘बेस्ट फिट प्लान’
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/0e504474345f3e5e24c4f0802333d967.jpg)
ट्राई ने आम जनता के फायदे के लिए ‘बेस्ट फिट प्लान’ बनाने को भी सभी केबल और DTH ऑपरेटर्स को कहा है . इस प्लान के उपलब्ध होने पर उपभोक्ता की चैनल चुनने की माथापच्ची कम होगी और वह आसानी से इस बारे में निर्णय ले पाएंगे . ट्राई के अनुसार बेस्ट फिट प्लान को ग्राहकों के उपयोग के अनुरूप, चैनल की लोकप्रियता एवं बोले जाने वाली भाषा के आधार पर भी बनाया जाना चाहिए . इनमें किड्स चैनल्स, मूवीज़, न्यूज, इंफोटेंमेंट व स्पोर्ट्स चैनल्स के साथ ही भाषाओं की कैटेगरी बनाई है .
क्या है नियम
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/09ad5ffdb2cc4fe03f067e54881f6e04.jpg)
ट्राई ने यूजर्स को आजादी भी दी है कि अब बंडल में चैनल लेकर मासिक शुल्क देने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि अपनी पसंद व अपनी मर्जी के अनुसार ग्राहक अपने चैनल का चुनाव कर सकते हैं . अभी तक जहां लोकल केबल ऑपरेटर तथा डीटीएच कंपनियों की ओर से पैक दिए जाते थे व मासिक शुल्क फिक्स रहता था, वहीं अब आम जनता को सिर्फ उन्हीं चैनल्स के पैसे देने होंगे जिन्हें ग्राहकों द्वारा अपनी पंसद के अनुसार चुना है . हर चैनल का रेट कंपनियों के द्वारा फिक्स किया गया है . पहले केबल ऑपरेटर व डीटीएच सर्विसेज की ओर से मासिक पैकेज भी दिया जाता था और उपभोक्ता को भी उस पैकेज के पैसे चुकाने होते थे . इस पैकेज में कौन-सा चैनल किस कीमत का है तथा कौन सा चैनल फ्री है यह जानकारी कभी भी यूजर्स को नहीं दी जाती थी . लेकिन ट्राई के इस नए नियम के लागू होने से अब ऐसा नहीं होगा .
क्या होगा नया रेट
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/35346e6ebddec8856e96bffae546aa16.jpg)
ट्राई के नए नियम अनुसार केबल व डीटीएच पर अब हर माह न्यूनतम 130 रुपये का फिक्स शुल्क हर ग्राहकों को देना होगा . इस 130 रुपये के शुल्क में यूजर्स को 100 चैनल्स दिए जाएंगे . इन 100 चैनल्स में 26 चैनल जहां दूरदर्शन के होंगे वहीं 74 चैनल निजी कंपनियों के होंगे . इस पैक में मिल रहे 74 निजी चैनल भी यूजर अपनी मर्जी से चुन सकते है . जो चैनल उन्हें देखने है वही 74 चैनल उनके टीवी पर आएंगे . गौरतलब है कि ये 74 चैनल फ्री-टू-एयर होंगे . यदि आप इसके अतिरक्त कोई पेड चैनल देखना चाहते है तो आपको कंपनियों के द्वारा दिए गये चैनल का पैक चुनना होगा .
Comments
Post a Comment