हर महीने 20 लाख अकाउंट डिलीट कर रहा WhatsApp, जानें वजह

लेटेस्ट खबरों और टेक से जुड़ी जानकारी पाने के लिए ऊपर दिए Follow [+] के बटन को जरुर दबाये . धन्यवाद !


Third party image reference
पवन ओझा टेक : दुनिया की सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग प्लैटफॉर्म WhatsApp फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ शख्त कदम उठाते हुए हर महीने लगभग 20 लाख वॉट्सऐप अकाउंट को डिलीट कर रहा है . दरअसल, कंपनी ने फेक न्यूज़ फैलने से रोकने के लिए एक मशीन लर्निंग सिस्टम तैयार किया है जिसके जरिए वह ऐसे अकाउंट की पहचान कर रही है जो एक साथ कई लोगों को मेसेज भेजते हैं, जिसे बल्क मेसेजिंग भी कहते है . साथ ही इस मशीन से उन नंबर्स की पहचान भी की जाती है, जो अलग-अलग अकाउंट्स बनाकर अपने कंपनी की नीतियों के खिलाफ काम कर रहे हैं.

Third party image reference
यह मशीन लर्निंग सिस्टम सिर्फ उन नंबर्स को डिटेक्ट करता है जो गलत और संदिग्ध कॉन्टेंट के लिए रिपोर्ट किए गए होते हैं . आपको बता दें की व्हाट्सएप में पहले रिपोर्ट कांटेक्ट का आप्शन नहीं आता था जो पिछले 1.5 साल से आ रहा है . यही वजह है की लोग अब फेक न्यूज़ फैलाने वाले कांटेक्ट का रिपोर्ट सीधे WhatsApp के टीम से कर सकते है . इस मशीन के जरिए उन यूजर्स को टारगेट किया जाता है जो स्पैम मेसेज भेजते हैं . ऐसे में जब ये यूजर्स उसी नंबर से दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश करते हैं तो यह सिस्टम उन्हें बैन भी कर देता है .

Third party image reference
बैन हुए इन 20 लाख अकाउंट में से 75 पर्सेंट अकाउंट ऐसे हैं जिन्हें बिना रिपोर्ट के भी बैन किया गया है, वहीं 25 फीसदी ऐसे हैं जिनकी पहचान रजिस्ट्रेशन के वक्त हुई जिसके बाद से उन्हें सिस्टम ने बैन कर दिया है .

Third party image reference
दरअसल, पिछले काफी वक्त से फेक कॉन्टेंट शेयर करने वालों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी होती रही है, ऐसे में मैनुअली इनपर लगाम लगाना काफी मुश्किल साबित होता था . इसी वजह से मशीन लर्निंग सिस्टम तैयार किया गया, जिससे ऐसे अकाउंट्स की पहचान कर उन्हें बैन करना काफी आसान हो गया है .

Third party image reference
वॉट्सऐप का कहना है कि इस प्लैटफॉर्म में यूजर्स सिर्फ गलत खबरें ही नहीं, बल्कि ऐसे लिंक भी शेयर करते हैं जो यूजर्स की निजी जानकारी को भी चोरी करते है और इनसे यूजर के सभी निजी जानकारी का खतरा भी रहता है . एक बयान में कंपनी ने कहा,"'ऑटोमैटिक और बल्क मेसेजिंग हमारी नीतियों के खिलाफ है और हमारी प्राथमिकता इस तरह के दुरुपयोग को रोकना है ."

Comments