पवन ओझा टेक : अगस्त से ही भारत सरकार और व्हाट्सएप के बिच फर्जी खबरों को लेकर मतभेद चल रहे है . जिसको लेकर भारत सरकार ने WhatsApp से मेसेज ट्रैक करने की अनुमति मांगी लेकिन व्हाट्सएप ने भी गोपनीयता का हवाला देते हुए कहा की वह ऐसा नहीं कर सकता है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/cd4af630473df9dba26b19d8baa43958.png)
WhatsApp के मना करने के बाद इलेक्ट्रिनिक्स और आईटी मंत्रालय कंपनी को एक आधिकारिक पत्र भेजने की तैयारी कर रही है जिसमे वह कंपनी से पुनः इसकी अनुमति का मांग करेगा और भारत मंत्रालय व्हाट्सएप को अलर्ट करने के लिए यह पत्र भेज रही है जिसके बाद यदि कंपनी यह शर्त मानने को तैयार नहीं है तो भारत में व्हाट्सएप को बेन किया जा सकता है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/3b2c72712d2a10b0c06960ac76cb0530.jpg)
दरसल व्हाट्सएप के जरिये फेक न्यूज़ और अफवाहे फैलाने के बाद लीचिंग जैसे घटनाएं तक सामने आ चुकी है जिसको लेकर सरकार अहेतियत बरतनी चाहती है और इसको लेकर भारत सरकार व्हाट्सएप से मेसेज ट्रेसिंग का परमिशन मांग कर रही है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/8177165bbecc817b279f9ce21d211fea.jpg)
सरकार ने ये तीन शर्तें रखी थीं
- वॉट्सऐप पर फेक न्यूज और अफवाहों को रोका जाए और इसके लिए प्रभावी समाधान किया जाए.
- भारत में काम करने के लिए कार्यालय बनाया जाए.
- फर्जी संदेश की ओरिजिन का पता लगाने के लिए तकनीकी समाधान तलाशें और शिकायत निपटारे के लिए अधिकारी नियुक्त करें.
Comments
Post a Comment